लखनऊ: अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल लखनऊ (Apollomedics Superspeciality Hospital Lucknow) ने क्षेत्र में पहली बार सफल रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी (Robotic Bariatric Surgery) कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह सर्जरी 38 वर्षीय मरीज पर की गई, जो गंभीर मोटापे से पीड़ित थे और उनका वजन 100 किलोग्राम से अधिक था। इस सर्जरी का उद्देश्य मोटापे के साथ-साथ मरीज की अन्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप का समाधान करना था।
डॉ. अंकुर सक्सेना ने किया सर्जरी का नेतृत्व
इस सफल सर्जरी का नेतृत्व डॉ. अंकुर सक्सेना, डायरेक्टर, रोबोटिक, मिनिमल एक्सेस एंड बैरियाट्रिक सर्जरी डिपार्टमेंट ने किया, जिनकी विशेषज्ञ टीम ने इस प्रक्रिया को अंजाम दिया। डॉ. सक्सेना ने बताया कि रोबोटिक स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी सर्जरी वजन घटाने में अत्यधिक प्रभावी है और इसके माध्यम से मधुमेह को रिवर्स और उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने बताया कि ऐसी सर्जरी के परिणामस्वरूप, मधुमेह को रिवर्स करने की दर 90-95% तक होती है, जबकि उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने की दर 80-85% तक हो सकती है। सर्जरी के बाद मरीज ने 15 दिनों के भीतर 10 किलोग्राम वजन कम कर लिया है, जो सर्जरी की सफलता का संकेत है।
रोबोटिक तकनीक के लाभ
अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी और सीईओ, डॉ. मयंक सोमानी ने रोबोटिक सर्जरी की तकनीकी फायदे पर प्रकाश डालते हुए कहा, “रोबोटिक सर्जरी सटीकता सुनिश्चित करती है, ऑपरेशन के बाद का दर्द कम करती है और रिकवरी समय को भी घटाती है। यह सर्जरी गॉलब्लैडर सर्जरी जितनी ही सुरक्षित होती है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि इस तकनीक के बारे में लखनऊ में जागरूकता कम है। दिल्ली और हैदराबाद जैसे बड़े शहरों में यह सर्जरी सामान्य है, लेकिन यहां इस पर जागरूकता की कमी है।”
मोटापे से जुड़ी समस्याओं का समाधान
डॉ. सक्सेना ने बताया कि रोबोटिक बैरियाट्रिक सर्जरी केवल वजन घटाने में ही मदद नहीं करती, बल्कि यह मोटापे से संबंधित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं जैसे जोड़ों के दर्द, सांस लेने में कठिनाई, बांझपन, पीसीओएस (पॉलिसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम) और कुछ प्रकार के कैंसर के जोखिम को भी कम करती है।
उत्तर प्रदेश में बैरियाट्रिक सर्जरी की दर कम
हालांकि यह सर्जरी प्रभावी है, उत्तर प्रदेश में इस उपचार को अपनाने की दर अभी भी कम है, और केवल 10% मरीज ही इसे चुनते हैं। डॉ. सोमानी ने कहा, “यह सर्जरी उन लोगों के लिए जीवन रक्षक हो सकती है जो मोटापे और उससे जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं। हम इस तकनीक को और अधिक सुरक्षित और सुलभ बनाने के लिए काम कर रहे हैं, ताकि लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के लोग इसका लाभ उठा सकें।”
सर्जरी से जीवन जीने की गुणवत्ता में सुधार
अपोलोमेडिक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल लगातार अपने मरीजों को उन्नत और आधुनिक इलाज प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। अस्पताल रोबोटिक सर्जरी और बैरियाट्रिक सर्जरी जैसे उपचारों को अपनाने के लिए मरीजों को प्रेरित करता है, ताकि वे अपनी जीवनशैली में सुधार कर सकें और बेहतर स्वास्थ्य पा सकें।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )