लखनऊ: BJP कार्यालय के बाहर लगी होर्डिंग में ‘अखिलेश का परिवार’, लिखा- सपा का एक ही एजेंडा, जीतेंगे तो लूटेंगे

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भाजपा कार्यालय के सामने और विधानसभा के पास एक विवादित होर्डिंग (Hoarding Outside BJP Office) लगाई गई है, जिसमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं पर तीखा हमला किया गया है। इस होर्डिंग को भाजपा नेता शम्सी आजाद ने लगवाया है। बैनर में ‘जीतेंगे तो लूटेंगे’ का स्लोगन लिखा गया है और साथ ही सपा प्रमुख अखिलेश यादव सहित अन्य नेताओं की तस्वीरें दिखाई गई हैं।

सपा समर्थकों ने की होर्डिंग हटाने की मांग

इस होर्डिंग ने लखनऊ का राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। सपा समर्थकों में इसे लेकर काफी नाराजगी है। सपा नेताओं का कहना है कि यह भाजपा की नकारात्मक राजनीति का उदाहरण है और उन्होंने प्रशासन से इस होर्डिंग को तुरंत हटाने की मांग की है। वहीं, भाजपा नेताओं का तर्क है कि यह उनकी पार्टी का सपा की नीतियों और नेताओं के खिलाफ जवाब है।

पोस्टर वॉर में बसपा की भी एंट्री

यूपी में 20 नवंबर को नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर पोस्टर वॉर भी जोरों पर है। भाजपा के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे का जवाब सपा हर रोज नए पोस्टर्स के जरिए दे रही है। इस बीच बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी इस पोस्टर वॉर में एंट्री ले ली है। बसपा ने नारा दिया है- “बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।”

Also Read: UP: राजू पाल की विधायक पत्नी की सपा से बगावत, फूलपुर में बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांग रहीं वोट

लखनऊ में बसपा कार्यालय के बाहर पूर्व महापौर प्रत्याशी शाहीन बानो और महानगर अध्यक्ष मोहम्मद सरवर मलिक द्वारा एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है। इसमें बसपा सुप्रीमो मायावती और आकाश आनंद की बड़ी तस्वीरें भी दिखाई दे रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )