उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के बाराबिरवा चौराहे पर कुछ सिपाही एक ओला टैक्सी चालक को पीट रहे थे। इस दौरान आईएएस की तैयारी कर रहे विनीत सिंह (Vineet Singh) इसका विरोध किया तो सिपाही विनीत पर हावी हो गए। पहले उसे चौराहे पर पीटा गया और फिर ई-रिक्शे पर लादकर रेल की पटरियों के किनारे ले जाकर पीटा गया। इसके बाद गांजा और स्मैक की पुड़िया की बरामदगी दिखाकर उसे जेल भेजने की बात कहकर थाने ले जाया गया।
आईपीएस मित्र ने विनीत को बचाया
इस बीच मौका पाकर पीड़ित विनीत सिंह मध्य प्रदेश में प्रशिक्षु आईपीएस मित्र से बात कर पूरी घटना बताई। इसके बाद आईपीएस मित्र ने तुरंत एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह को फोन किया, तब जाकर विनीत पुलिस के चंगुल से छूट पाया। विनीत सिंह इंदिरानगर सी ब्लाक में रहते हैं। वह दिल्ली में आइएएस की तैयारी कर रहे हैं।
बीते सोमवार की देर रात वह दिल्ली के लिए बस पकड़ने बाराबिरवा चौराहे पर गए थे। वहां उन्होंने पुलिसवालों को एक ओला चालक को पीटते देखा। ऐसे में विनीत ने इसका विरोध किया। इस पर पुलिसकर्मी विनीत पर टूट पड़े। हालांकि, विनीत के मित्र प्रशिक्षु आईपीएस के फोन के बाद पुलिस वालों की दबंगई निकल गई।
सिपाहियों ने विनीत से मांगी माफी
इसके बाद मानक नगर थाने के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज के कहने पर सिपाही अनमोल और उसके दो साथियों ने विनीत से फौरन माफी मांगी। उन्होंने चाय भी ऑफर की, लेकिन विनीत ने मना कर दिया। विनीत के मुताबिक, उन्होंने 2020 में अपने आईपीएस में चयनित साथी के साथ ही परीक्षा दी थी।
Also Read: बलिया: दारोगा ने गिफ्ट के तौर पर मांगी अंगूठी, Audio वायरल होने पर SP की बड़ी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर ने सिपाहियों से कहा कि साहब को दिल्ली जाने वाली एसी बस में बैठा दो। उनसे किराया मत लेना। सिपाहियों ने विनीत को दिल्ली की बस में बैठा दिया। विनीत के मुताबिक, कुछ दूर जाकर वह बस से उतर गए। पिटाई से शरीर टूट रहा था। अपनी बहन को फोन करके बुलाया और अस्पताल पहुंचे। तबीयत ठीक होने पर विनीत मंगलवार रात एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह के दफ्तर गए। वहां पुलिस कर्मियों के खिलाफ प्रार्थनापत्र देकर कार्रवाई की मांग की।
इंस्पेक्टर ने कहा- शिकायत करोगे तो…
विनीत ने बताया कि थाने में इंस्पेक्टर ने मुझसे कहा कि इस घटना की कहीं शिकायत मत करना। शिकायत करोगे तो सिपाही भी तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। पढ़ाई कर रहे हो, पढ़ाई करो। मुकदमा दर्ज होगा तो थाने और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पढ़ाई बाधित होगी।
Also Read: बांदा: जेल में मुख्तार की मदद करने वाले जेलर पर बड़ी कार्रवाई, बाहर से सामान अंदर पहुंचाने का आरोप
वहीं, एसीपी काकोरी अनूप कुमार सिंह ने कहा कि प्रार्थनापत्र के आधार पर इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सरोज से मामले की रिपोर्ट मांगी की गई है। आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )