लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बुधवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की। प्रदेश के प्रमुख बिल्डरों में से एक, MI ग्रुप के कादिर अली (Builder Qadir Ali) के 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। इस अचानक की गई कार्रवाई से बिल्डरों और प्रॉपर्टी कारोबारियों के बीच हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी कादिर अली के गोमती नगर स्थित आवास, कार्यालय और MI रशेल कोर्ट सहित अन्य स्थानों पर चल रही है। हालाँकि, अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। आईटी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई वित्तीय अनियमितताओं के चलते की जा रही है।
ब्लैक मनी और टैक्स चोरी की आशंका
इनकम टैक्स सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी ब्लैक मनी और टैक्स चोरी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए की गई है। जानकारी के अनुसार, बिल्डर कादिर अली द्वारा ब्लैक मनी को व्हाइट करने और बोगस कंपनियों के माध्यम से टैक्स चोरी करने की शिकायतें मिल रही थीं।
लखनऊ के MI बिल्डर पर इनकम टैक्स का छापा,बिल्डर कादिर अली के MI ग्रुप पर जबरदस्त छापेमारी,लखनऊ में MI ग्रुप के कई रियल एस्टेट प्रोजेक्ट,हजरतगंज समेत 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
हजरतगंज स्थित न्यू जनपथ प्लाजा में छापेमारी,गोमती नगर आवास, ऑफिस, MI रशेल कोर्ट, विस्तार में छापा। pic.twitter.com/TON87EdnBC— Dinesh Tripathi (@Dineshtripthi) October 23, 2024
इस सूचना के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने कई टीमों का गठन किया और एक साथ 16 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई से प्रॉपर्टी कारोबार में हड़कंप मच गया है। इनकम टैक्स की टीम ने सभी ठिकानों को पूरी तरह से घेर रखा है।
किसी को आने-जाने की अनुमति नहीं
कार्रवाई के दौरान इनकम टैक्स की टीम ने किसी भी व्यक्ति को बिल्डर के ठिकानों के अंदर आने और जाने की अनुमति नहीं दी। जांच में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए टीम ने फोन पर बातचीत करने पर भी रोक लगा दी है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेड में किन अनियमितताओं का पता चला है। इनकम टैक्स का कोई भी अधिकारी इस पर टिप्पणी करने के लिए तैयार नहीं है।
Also Read: लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’
जानकारी के अनुसार, कादिर अली का MI ग्रुप लखनऊ के जानकीपुरम, गोमती नगर विस्तार, और सुशांत गोल्फ सिटी सहित कई अन्य इलाकों में लग्ज़री हाउसिंग सोसाइटी, विला, और पेंटहाउस का निर्माण कर चुका है। वित्तीय लेनदेन में गड़बड़ी की सूचना मिलने पर ही यह कार्रवाई की गई है।