लखनऊ: CM आवास से ड्यूटी करके लौट रहे सिपाही की इंसास राइफल ने ले ली जान, कल होनी थी शादी

राजधानी लखनऊ (Lucknow) के रमाबाई स्थल में बने पीएसी कैंप में बीते शुक्रवार की शाम 25 वर्षीय सिपाही विपिन कुमार (Constable Vipin Kumar) गोली लगने से मौत हो गई। कल यानी 27 जनवरी को सिपाही विपिन कुमार की शादी होनी थी, लेकिन आज उनके घर में मातम पसरा है। बुजुर्ग मां-बाप की आंखे बेटे के चले जाने से नम हैं।

फतेहपुर पीएसी में तैनात विपिन कुमार की टुकड़ी वर्तमान में लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में कैंप कर रही है। बीते 20 जनवरी को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर सुरक्षा ड्यूटी देकर वापस पीएसी की गाड़ी से रमाबाई अंबेडकर मैदान स्थित कैंप पहुंचा था। गाड़ी में बैठे दूसरे सिपाही असलहा जमा करने के लिए आगे बढ़ गए कि अचानक गोली चलने की आवाज आई।

Also Read: मेरठ: महिला सिपाही को रूम में बुलाते थे थाना प्रभारी, शिकायत करने पर 2 कांस्टेबल ही हुईं लाइन हाजिर

इस दौरान पीछे बैठे सिपाही विपिन को गोली लगी थी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। मामले में आशियाना पुलिस का कहना है कि गाड़ी से उतरते समय सिपाही विपिन की इंसास राइफल गिर गई या फिर टकरा गई और अचानक उससे गोली चल गई, जो सिपाही विपिन को जा लगी। गोली लगने से सिपाही की मौत हो गई।

अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र के तेहरा गांव निवासी सिपाही विपिन कुमार के घर में बुजुर्ग माता-पाता के अलावा 2 बहने हैं, जिनमें से एक की शादी हो चुकी है। वहीं, दूसरी बहन पढ़ाई कर रही है। 20 जनवरी की शाम ही सिपाही को घर जाना था। 27 जनवरी को सिपाही विपिन की शादी होनी थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )