इंस्पेक्टर आदित्य सिंह (Inspector Aditya Singh) बनकर हिंदू लड़कियों को लव जिहाद (Love Jihad) में फंसाने वाले आबिद हावरी (Abid Hawari) पर लखनऊ (Lucknow) पुलिस बड़े एक्शन की तैयारी में हैं. पुलिस ने आरोपी के दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी है और जांच कर रही टीम ने फर्जी दारोगा के पास से पुलिस का जाली आईडी कार्ड व अन्य दास्तावेज बरामद की है. इसी कड़ी में पुलिस आबिद हावरी की संपत्ति की भी जांच करने वाली है. इस मामले पर ACP गाजीपुर सुनील शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि टीम कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर घराएं बढ़ा दी जाएगी.
इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय त्रिपाठी ने के मुताबिक, मूल रूप से आजमगढ़ के बखरा फूलपुर के रहने वाले आरोपित आबिद हावरी 2015 में महिला के घर पर किराए पर कमरा लेने गया था. आबिद ने अपना नाम आदित्य प्रताप सिंह बताया था. आबिद ने महिला नंबर लेने के बाद उससे बातचीत कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. यहां वह अंसल गोल्फ सिटी क्रिस्टल पैराडाइज ई-ब्लॉक में रहता था. उसने घर पर ही ऑफिस बना रखा था. वहां बंदूक और पिस्टल भी रखे था. कई फाइलों में पुलिस से संबंधित फर्जी दस्तावेज भी रखे था. इस वजह से महिला को उसपर विश्वास भी हो गया था.
7 बच्चों का बाप है आरोपी आबिद, कर चुका है 3 शादियां
आबिद महिला को कई बार अंसल गोल्फ सिटी स्थित मकान में ले जाता था और उसका शारीरिक शोषण करता था. वह महिला के घर भी जाता था. इस दौरान आबिद ने महिला का अश्लील वीडियो भी बना लिया. पीड़िता ने बताया कि 12 मई 2016 को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए आबिद ने उसके साथ घर में ही उससे निकाह किया. पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद आबिद उसे अपने घर ले गया, जहां पर उसका नाम बदलकर आयशा के नाम से वोटरआइडी और आधार कार्ड बनवाया. इस दौरान उसे पता चला कि आबिद तीन शादियां पहले से कर चुका है. यही नहीं उसके सात बच्चे भी हैं.
घर से मिली इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म, पुलिस का मोनोग्राम
पीड़िता ने बताया कि शनिवार को उसने इंदिरानगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. इंस्पेक्टर इंदिरानगर अजय त्रिपाठी ने बताया कि रविवार दोपहर आरोपित आबिद को क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी आबिद की इंस्पेक्टर की यूनिफॉर्म, पुलिस का मोनोग्राम लगी बाइक और इंस्पेक्टर के दफ्तर में बैठी हुई तस्वीरें भी पुलिस को मिली हैं. इन्हीं तस्वीरों और वर्दी के दम पर ही आबिद लड़कियों को अपने जाल में फंसाता था और उनका शारीरिक शोषण कर धोखाधड़ी भी करता था. फिलहाल, पुलिस ने आबिद को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से मिले दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )