लखनऊ: महापौर ने मदुरई ट्रेन हादसे के परिजनों से की मुलाकात, कहा- हर तरह की सहायता के लिए साथ खड़ी है सरकार

लखनऊ: महापौर सुषमा खर्कवाल (Lucknow Mayor Sushma Kharakwal)  ने आज मदुरई ट्रेन में मारे गए चौक लखनऊ निवासी मनोज अग्रवाल के घर पहुंची. महापौर ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इस हादसे में मनोज अग्रवाल की मां मनोरमा अग्रवाल(81 वर्ष) एवं उनकी बेटी हिमानी बंसल(22 वर्ष) की मृत्यु हो गई है.

महापौर ने नम आंखों से ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहायता प्रदान कराए जाने का आश्वासन शोकाकुल परिवार को दिया. उन्होंने कहा कि सरकार, प्रशासन व मेरे स्वयं के स्तर से जो भी जैसी भी सहायता होगी उसे अवश्य उपलब्ध करायी जाएगी. महापौर ने मृतकों की आत्मा को अपने श्रीकरों में स्थान देने एवं परवारिजनों-स्नेहीजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.

योगी सरकार दे रही 12 लाख रूपए का मुआवजा

वहीं इस हादसे को लेकर सीएम योगी ने मृतकों के परिवारवालों को 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के स्वजन को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिये जाने के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने इस मामले में रेल मंत्री से फोन पर वार्ता भी की है. मदुरै हादसे को लेकर यूपी सरकार ने 1070 टोल फ्री नंबर जारी किया है.

हादसे में यूपी के 10 लोगों की गई जान

बता दें कि तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन के खड़े डिब्बे में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 10 यात्रियों की मौत हो गई. दक्षिणी रेलवे ने डिब्बे में अवैध रूप से ले जाए गए ‘गैस सिलेंडर’ को हादसे की वजह बताया है. वहीं इस हादसे में 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. रेलवे सूत्रों ने बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस पर हुई.

Also Read: रक्षाबंधन पर माताओं व बहनों को CM योगी का तोहफा, रोडवेज के साथ ही सिटी बसों में निशुल्क होगी यात्रा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )