UP: नए साल के जश्न में डूबी राजधानी लखनऊ की सबसे व्यस्त जगह हजरतगंज चौराहे पर आधी रात उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शराब के नशे में धुत एक दरोगा ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। घटना 31 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे की बताई जा रही है।
सिविल ड्रेस में पहुंचा दरोगा, बैरिकेडिंग देख भड़का
बाराबंकी पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर अमित जायसवाल सिविल ड्रेस में कार लेकर हजरतगंज पहुंचे थे। न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मद्देनज़र पुलिस ने इलाके में ट्रैफिक डायवर्जन और बैरिकेडिंग की थी। ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर ने जब उन्हें वैकल्पिक मार्ग से जाने को कहा, तो अमित जायसवाल आपा खो बैठे।
बैरिकेड तोड़े, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से बदसलूकी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नशे की हालत में दरोगा ने गाली-गलौज शुरू कर दी और कार बैरिकेड्स पर चढ़ाते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की। आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद सब इंस्पेक्टर को गाड़ी से कुचलने का भी प्रयास किया। सिपाहियों ने जब उन्हें रोकना चाहा, तो उन्होंने उनसे भी बहस और बदसलूकी की।
डीसीपी ट्रैफिक के पहुंचते ही बदला रुख
स्थिति बिगड़ती देख मौके पर डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित को बुलाया गया। डीसीपी के सवाल करने पर भी दरोगा उन पर चिल्लाने लगा और धमकी भी दी और कहा देख लूंगा लेकिन जैसे ही उन्हें सामने वाले अधिकारी की पहचान का एहसास हुआ, उनका तेवर ढीला पड़ गया। इसके बाद वे माफी मांगने और गिड़गिड़ाने लगे।
कार से मिली शराब
डीसीपी कमलेश दीक्षित ने अनुशासनहीनता पर सख्त रुख अपनाते हुए दरोगा को तुरंत हिरासत में लेने के निर्देश दिए। अमित जायसवाल को पुलिस जीप में बैठाकर हजरतगंज कोतवाली भेजा गया। तलाशी के दौरान उनकी कार से शराब की बोतलें भी बरामद हुईं। फिलहाल उनका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।
सख्त कार्रवाई
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दरोगा का हंगामा साफ देखा जा सकता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात कर्मियों की जान खतरे में डालने और अनुशासनहीनता के मामले में आरोपी दरोगा के खिलाफ कड़ी विभागीय और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।















































