लखनऊ: मुस्लिम बनने के बाद भी प्रताड़ित करते थे ससुर और जेठ, पत्नी के लिए मो. सलीम हैदर ने इस्लाम छोड़ अपनाया सनातन धर्म, वीडियो वायरल

राजधानी लखनऊ (Lucknow) में शादी से पहले हिंदू रही बीवी पर परिजनों के बढ़ते जुल्म देखकर मोहम्मद सलीम हैदर (Mohammad Saleem Haidar) ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया। अब वह सलीम से राजवीर सिंह (Rajveer Singh) बन गया है। सनातन धर्म ग्रहण करने वाले राजवीर सिंह ने गुरुवार को पत्नी और बेटी के साथ भगवा वस्त्र धारण कर हवन पूजन किया और जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

सनातन धर्म में कोई आडंबर नहीं

सलीम से राजवीर सिंह बने व्यवसायी ने कहा कि सनातन धर्म में कोई आडम्बर नहीं सबसे अच्छा है। इस दौरान राजवीर के घर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी व अन्य लोग भी मौजूद थे। अयोध्या रोड पर रहने वाले राजवीर ने 14 साल पहले रायबरेली की रहने वाली एक हिंदू लड़की से निकाह किया था। महिला ने इस्लाम अपना लिया था।

Also Read: लखनऊ में घर वापसी: 14 साल पहले सलीम हैदर से निकाह के लिए कबूला था ‘इस्लाम’, अब शौहर व बच्चों संग अपनाया ‘हिंदू धर्म’ तो मिल रही धमकी

राजवीर के अनुसार, इस्लाम अपनाने के बाद उनके पिता और बड़े भाई ने पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। धार्मिक टिप्पणी करते थे। पत्नी पर बढ़ते जुल्मों के कारण उन्होंने भी सनातन धर्म अपनाने का मन बना लिया। पत्नी के लिए 20 दिन पहले सनातन धर्म अपना लिया।

गोमांस पकाने व खाने का बनाते थे दबाव

राजवीर ने इसकी सूचना समाचारपत्रों में भी प्रकाशित की थी। इसके बाद से परिवार को बाहुबली एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी और कुछ प्रभावशाली लोगों के नाम से बड़े भाई और पिता धमकी देने लगे। राजवीर की पत्नी ने जेठ और ससुर पर आरोप लगाया कि पति की गैरहाजिरी में उन्हें ससुरालीजन गोमांस पकाने और खाने का दबाव बनाते थे।

Also Read: फतेहपुर में घर वापसी, अब्दुल बना श्रवण कुमार, कहा- लालची हैं मुस्लिम लोग, वहां दूसरों का हक छीनने की प्रथा

इसका एक वीडियो भी राजवीर और उनकी पत्नी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। मामले की जानकारी पर डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह ने पुलिस बल को मौके पर भेजा। मामले की पड़ताल कराई। आरोपों के आधार पर राजवीर की पत्नी की तहरीर पर बीबीडी थाने में जेठ और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में इंस्पेक्टर बीबीडी अतुल कुमार सिंह ने कहा था कि वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )