कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा के मामले में लखनऊ पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।लखनऊ पुलिस ने शायर मुनव्वर राणा की बेटी (Munawar Rana Daughter) और समाजवादी पार्टी की नेता सुमैया राणा (SP Leader Sumaiya Rana) को हाउस अरेस्ट (House Arrest) कर लिया है। बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ सुमैया राणा प्रदर्शन करने जा रही थी। प्रदर्शन करने से पहले ही पुलिस ने उनके लालबाग आवास पर उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया।
कानपुर में भड़की हिंसा के दौरान जमकर बमबाजी, फायरिंग और पत्थरबाजी की गई, जिसकी वजह से माहौल तनावपूर्ण हो गया। बताया जा रहा है कि बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था। इसी कड़ी में सुमैया राणा ने नूपुर शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था।
#लखनऊ मुनव्वर राणा की बेटी सुमैय्या राणा हाउस अरेस्ट…कैसरबाग में सिल्वर हाइट अपार्टमेंट पर पुलिस तैनात…सुमैया राणा के फ्लैट को पुलिस ने घेरा…कानपुर मामले को लेकर सुमैय्या राणा हाउस अरेस्ट…आज शाम सुमैय्या राणा कर सकती थीं प्रदर्शन। @lkopolice @brijeshsingnews @BJP4UP pic.twitter.com/HC4PAQ8ECv
— Journalist Sandeep Shukla🇮🇳 (@shuklasandeep74) June 4, 2022
कानपुर हिंसा के बाद पुलिस ने बताया था कि मुस्लिम समुदाय के लोग हाल ही में टीवी पर बहस के दौरान भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर नाराज थे। इसके विरोध में वह इलाके की दुकानें बंद कराने का प्रयास कर रहे थे।
पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर दुकानदारों पर अपने शटर बंद करने के लिए दबाव बना रहे लोग पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। उन्होंने बताया कि बाद में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज और हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
बता दें कि ज्ञानवापी मामले को लेकर बीजेपी नेता नूपुर शर्मा ने कई मुस्लिम संगठनों ने आपत्ति जताई थी। नूपुर शर्मा ने ट्वीट के जरिए कहा था कि वायरल वीडियो एडिटेड है, जिसे एक फैक्ट चेकर ने शेयर किया है। इस वीडियो के शेयर होने के बाद से उन्हें इस्लामिक कट्टरपंथियों से धमकियां मिली हैं।