Lucknow Murder: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल के पहले दिन एक परिवार के पांच सदस्य बेरहमी से मारे गए। हत्यारे का नाम अरशद है, जो मूल रूप से आगरा के कुबेरपुर का रहने वाला है। उसने अपनी मां और चार बहनों को धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इस जघन्य हत्याकांड को लेकर अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, अरशद पर पहले भी कई अपराधों का आरोप है, और अब उसकी पूरी क्राइम कुंडली सामने आ चुकी है।
हत्यारे का पुराना आपराधिक इतिहास
अरशद का यह पहला अपराध नहीं है। खबरों के मुताबिक, उसने पहले अपनी बेटी की भी हत्या की थी, और उसकी पत्नी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। पिछले 12 दिनों से अरशद का परिवार किसी अज्ञात स्थान पर गायब था, और अब इस परिवार के लखनऊ में ठहरने की बात सामने आई है।
मोहल्ले के लोग बताते हैं कि अरशद का व्यवहार काफी अजीब था। वह किसी से बात नहीं करता था और उसके साथ उसका परिवार भी सारा समय अकेले ही रहता था। उसकी स्थिति को लेकर मोहल्ले में कई अफवाहें फैलीं थीं। एक बार उसने दुकानदार से विवाद किया था और छत से उस पर पत्थर फेंके थे। इसके बाद मोहल्ले के लोग उससे दूरी बनाकर रखते थे।
हत्याकांड की पूरी कहानी
30 दिसंबर को अरशद का परिवार लखनऊ पहुंचा था और शरनजीत होटल में ठहरा था। हालांकि, परिवार के लखनऊ आने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। 31 दिसंबर की सुबह अरशद ने अपनी मां अस्मा और चार बहनों आलिया (9 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष) और रहमीन (18 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों के शवों पर धारदार हथियार से हमले के निशान पाए गए हैं।
हत्याकांड की जानकारी होटल के स्टाफ ने पुलिस को दी, जिसके बाद जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से सभी जरूरी सबूत इकट्ठा कर लिए और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कातिल की गिरफ्तारी और संभावित संलिप्तता
पुलिस ने अरशद को गिरफ्तार कर लिया है, और उसने हत्या की बात कबूल कर ली है। पुलिस के मुताबिक, अरशद ने पारिवारिक कलह के कारण इस हत्याकांड को अंजाम दिया। हालांकि, अरशद के पिता के बारे में भी पुलिस को जानकारी मिली है कि वह इस घटना में शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब अरशद के पिता की तलाश कर रही है। शुरुआती पूछताछ में कातिल ने पारिवारिक विवाद को हत्या की वजह बताया, लेकिन पुलिस का मानना है कि इस कांड के पीछे कुछ और भी कारण हो सकते हैं।
अरशद के बारे में जानकारी मिली है कि वह शुरूआत में फेरी लगाने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने यह काम छोड़ दिया था। मोहल्ले में उसकी पहचान “दिल्ली वाले” के नाम से थी, क्योंकि वह अक्सर अपने परिवार के साथ दो-दो महीने के लिए कहीं गायब रहता था।
हत्या का कारण और आगे की जांच
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के बाद अरशद पहले फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अरशद के पिता की गिरफ्तारी के बाद मामले के और पहलुओं पर से पर्दा उठ सकता है।
कुल मिलाकर इस घिनौनी घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया है और अब पुलिस अरशद के पारिवारिक विवाद और अन्य कारणों की जांच में जुटी हुई है।
Also Read: नए साल से पहले UP के 52 IPS को प्रमोशन का तोहफा, 3 ADG, 12 IG और 22 अफसर बने DIG
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )