लखनऊ में अवैध बांग्लादेशी बस्तियों पर चलेगा बुलडोजर, करीब 7 हजार झुग्गियां होंगी ध्वस्त

Lucknow News: लखनऊ नगर निगम (Lucknow Nagar Nigam) ने शहर में अवैध रूप से रह रहे करीब दो लाख बांग्लादेशी नागरिकों (Illegal Bangladeshis) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की योजना बनाई है। नगर निगम द्वारा किए गए सर्वे में 110 वार्डों में 7,335 अवैध झुग्गियों की पहचान की गई है, जिन्हें जल्द ही बुलडोजर के जरिए ध्वस्त किया जाएगा। इस मामले की पूरी रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाएगी।

मेयर का बयान
लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल (Sushma Kharkawal)  ने शुक्रवार को कहा कि शहर में अवैध प्रवासियों की बढ़ती संख्या लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है। उन्होंने बताया कि इन झुग्गियों में करीब 30,607 लोग कूड़ा उठाने और अन्य छोटे-मोटे कामों में लगे हुए हैं। मेयर का आरोप था कि ये लोग दिन में सफाई के काम में जुटे रहते हैं, जबकि रात में अपराध गतिविधियों में शामिल होते हैं।

फर्जी पते पर आधार कार्ड बनाने का आरोप
मेयर ने यह भी आरोप लगाया कि इन बांग्लादेशी नागरिकों ने रेलवे पटरियों के किनारे फर्जी पते पर आधार कार्ड बनवाए हैं। उनका कहना है कि लखनऊ में लगभग 1.8 लाख बांग्लादेशी नागरिक रह रहे हैं और यदि इस पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो अगले दस वर्षों में इनकी संख्या और भी अधिक बढ़ जाएगी।

हमले और अपराध में लिप्त होने का आरोप
मेयर ने यह भी बताया कि जब अवैध ठेले लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, तो ये बांग्लादेशी नागरिक स्थानीय प्रशासन पर हमला कर देते हैं। उनका कहना था कि इन बस्तियों की वजह से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं और शहर की सुरक्षा को भी खतरा पैदा हो रहा है।

पुनर्वास योजना की घोषणा
नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि इन अवैध झुग्गियों में रहने वाले पात्र परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, नगर निगम यह सुनिश्चित करेगा कि इन झुग्गियों के निवासी नियमित रूप से कूड़ा उठाने की अनुमति प्राप्त न करें।

भीख मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई
सर्वे में यह भी सामने आया कि लखनऊ में करीब 2,400 लोग भीख मांगते पाए गए हैं। नगर निगम और जिला प्रशासन ने इनके खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है, ताकि इस समस्या को नियंत्रित किया जा सके।

शहर को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता
नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम के पास पर्याप्त संसाधन हैं और वे शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और अवैध बस्तियों से मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इसके लिए कूड़ा कलेक्शन के लिए एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा।

अभियान की शुरुआत
लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की शुरुआत मंगलवार सुबह 9 बजे से नगराम क्षेत्र में की जाएगी। नगर निगम का उद्देश्य लखनऊ को अवैध झुग्गियों और अवैध प्रवासियों से मुक्त कर एक साफ, सुंदर और व्यवस्थित शहर बनाना है।

Also Read: चंदन गुप्ता हत्याकांड में सभी 28 आरोपियों को उम्रकैद, सजा सुनने के बाद मां ने तोड़ा व्रत

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )