उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस मुख्यालय की एक विंग में तैनात आईपीएस अफसर ने अपने पड़ोसी अजीम (Neighbor Azim) की हरकतों से परेशान होकर उसके खिलाफ हुसैनगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पड़ोसी अजीम उनके घर के ठीक सामने ही रहता है। वह दिन में छत पर नंगा होकर नहाता है, मुस्कुराता है और अश्लील इशारेबाजी करता है। इसको लेकर आईपीएस और उनके नौकरों ने कई बार विरोध भी किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
आईपीएस अफसर के अनुसार, बीते दिनों उनके घर में खाना बनाने वाली और झाड़ू पोछा करने वाली नौकरानी ने उन्हें पड़ोसी अजीम की हरकतों के बारे में बताया था। यही नहीं, 2 दिन पहले उनके ड्राइवर ने भी अजीम को छत पर नंगा होकर नहाते देखा था। इस पर नौकर ने जाकर विरोध किया तो अजीम ने उससे अभद्रता की।
Also Read: UP के नए कार्यवाहक DGP बने IPS विजय कुमार, मुख्यमंत्री योगी ने जारी किया आदेश
इसके अगले दिन अजीम ने फिर से वही हरकत की। आईपीएस ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह घर पर खाना खा रहे थे। इसी दौरान अजीम छत पर खुले में नंगा होकर नहाने लगा था। ऐसे में उन्होंने अपने एक नौकर को बुलवाया और उससे अजीम की हरकत का वीडियो बनवाया। इसके बाद उन्होंने अजीम से इसका विरोध किया। हालांकि, उस दौरान अजीम अपने घर के भीतर चला गया।
इसके बाद आईपीएस अधिकारी ने हुसैनगंज कोतवाली में शाम को इस संबंध में तहरीर दी। वहीं, इंस्पेक्टर हुसैनगंज ने बताया कि आरोपित अजीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )