लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय के बार लगी नई होर्डिंग- न बंटेंगे, न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव (UP By Election 2024) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बुधवार को उपचुनाव में नामांकन वापसी का अंतिम दिन है, जहां प्रत्याशी दोपहर 3 बजे तक एसडीएम कोर्ट में जाकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। इसके बाद बचे हुए प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना

इसी बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यालय के बाहर एक नई होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें अखिलेश यादव को 2027 का संभावित सत्ताधीश बताया गया है। इस होर्डिंग में लिखा गया है, ‘न बंटेंगे, न कटेंगे, पीडीए के संग रहेंगे,’ जो सपा के समर्थन आधार को एकजुट रखने के संदेश का प्रतीक है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा ने रेलगाड़ी को झेल गाड़ी बना दिया है। इसके अलावा, कानपुर की सीसामऊ सीट के सपा प्रभारी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन ने कहा कि भाजपा सरकार के इशारे पर कानपुर के अधिकारी भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं और मतदाताओं व कार्यकर्ताओं को डराने-धमकाने में लगे हैं।

Also Read: गोरखपुर: वनटांगिया गांव में दीवाली की खुशियां बांटेंगे योगी, हर साल बच्चों संग त्यौहार मनाते हैं सीएम

दूसरी ओर, भाजपा के पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी, जो पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री और असम के प्रभारी भी हैं, ने 24 घंटे के अंदर दूसरी बार X पर लिखा कि दीपावली में कट्टरपंथियों से खरीदारी न करें। हरीश द्विवेदी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में भी शामिल बताए जा रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )