Delhi Blast: लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की दो टीमों ने आतंकवाद से जुड़े मामलों में संदिग्ध डॉक्टर शाहीन सईद (Dr. Saheen Sayed) के खंदारी बाजार स्थित आवास पर छापा मारा। इस दौरान एजेंसी ने डॉक्टर शाहीन के पिता और भाई से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सोमवार सुबह शुरू हुई और लगभग छह घंटे तक चली, जिसमें घर की पूरी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और उपकरण हाथ लगे।
अन्य स्थानों पर भी की गई ताबड़तोड़ छापेमारी
NIA की कार्रवाई केवल लखनऊ तक सीमित नहीं रही। एजेंसी ने जम्मू-कश्मीर के काज़ीगुंड, शोपियां, पुलवामा और सांबूरा में भी छापेमारी की। इसके अलावा, कुछ सप्ताह पहले सहारनपुर में गिरफ्तार किए गए आरोपी डॉ. अदील अहमद राथर के घर पर भी तलाशी ली गई। इन कार्रवाइयों का उद्देश्य दिल्ली में हुए ब्लास्ट से जुड़े आतंकवादी नेटवर्क और उनके समर्थन देने वाले संसाधनों का पता लगाना बताया गया है।
Also Read: कौन है डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने वाला मौलवी इरफान? दिल्ली ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा
डॉक्टर शाहीन के आपराधिक संबंध और पृष्ठभूमि
डॉ. शाहीन पर नवंबर में दिल्ली लाल किले के सामने हुए कार ब्लास्ट के तारों से जुड़ने का संदेह है। वह कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में 2006 से 2013 तक फार्माकोलॉजी विभाग की प्रवक्ता और विभागाध्यक्ष रह चुकी हैं। फरीदाबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करते समय उनकी कार से असॉल्ट राइफल भी बरामद की थी।
एजेंसी की सख्ती और आगे की जांच
NIA की टीम इस मामले में पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ रही है और डॉक्टर शाहीन एवं उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने फिलहाल मीडिया को इस कार्रवाई पर कोई टिप्पणी नहीं दी है। जांच का मुख्य लक्ष्य दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकी मॉड्यूल को धन, समर्थन और संसाधन उपलब्ध कराने वाले लोगों की पहचान करना बताया गया है।

















































