लखनऊ: लॉकडाउन में पुलिस अधिकारी ने जानवरों को खाना खिलाकर बटोरी थीं सुर्खियां, अब Zoo ने बनाया ब्रांड एम्बेसडर

यूपी पुलिस के अफसर अक्सर ही चर्चा का विषय रहते हैं। एक बार फिर लखनऊ में तैनात एक एडीसीपी चर्चा में हैं क्योंकि उन्हें राजधानी के चिड़ियाघर का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। ऐसा फैसला उनके पशु प्रेम को देखते हुए लिया गया। इस पर अपनी खुशी जताते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रतिष्ठित चिड़ियाघर के ‘राजदूत’ का बैज प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात है।


चिड़ियाघर निदेशक ने जताया भरोसा

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ चिड़ियाघर के निदेशक आर.के. सिंह ने बताया कि एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने चल रहे कोविड कर्फ्यू के दौरान आवारा जानवरों को भोजन और पानी देकर उनके प्रति बहुत समर्पण और प्यार दिखाया है। इसके अलावा उन्होंने जानवरों को गोद भी लिया हुआ है। ऐसे में उन्हें पूरा भरोसा है कि पुलिस ऑफिसर ये जिम्मेदारी बखूभी निभा पाएंगे।


ऑफिसर ने कहा ये

चिड़ियाघर के अफसरों के इस कदम एडीसीपी चिरंजीव ने कहा कि प्रतिष्ठित चिड़ियाघर के ‘राजदूत’ का बैज प्राप्त करना उनके लिए सम्मान की बात है। चिंपांजी, जिराफ, हाथी या किसी अन्य जैसे चिड़ियाघर के कैदियों को गोद लेने से न केवल चिड़ियाघर को मजबूती मिलती है बल्कि जानवरों को स्वस्थ और फिट रहने के लिए अच्छा आहार प्राप्त करने में भी मदद मिलती है। मैं लोगों को जानवर गोद लेने को प्रोत्साहित करने के लिए अपनी पूरी कोशिश करूंगा।


Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )