लखनऊ में सलमान खान का डुप्लीकेट गिरफ्तार, बीच सड़क बना रहा था रील

 

….. और इसी के साथ लखनऊ पुलिस ने सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया। या यूं कहें डुप्लीकेट सलमान खान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया……सुनने में ये थोड़ा अजीब है पर यही सच है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि युवाओं के सिर चढ़ कर सलमान खान का जादू बोलता है। ऐसे में युवा उन्हीं की तरह दिखने , चलने और बोलने की कोशिश करते हैं। एक ऐसा ही व्यक्ति आज कल लखनऊ में जगह जगह रील बना रहा था। जिसे रविवार रात पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने इस पर शांतिभंग की धाराएं लगाई है और जेल भेज दिया।

इसलिए भेजा गया जेल

जानकारी के मुताबिक, डुप्लीकेट सलमान खान या यूं कहें आजम अंसारी रविवार को घंटाघर पर रील बना रहे थे। इस दौरान डुप्लीकेट सलमान खान को देखने के लिए सड़क पर भारी भीड़ जमा हो गई, जिससे भारी ट्रैफिक जाम हो गया।बाद में कुछ यात्रियों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंची और अंसारी को हिरासत में ले लिया गया। ठाकुरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत शांति भंग करने का मामला दर्ज किया है।

 

काफी मशहूर है डुप्लीकेट सलमान

बता दें कि सलमान खान के साथ-साथ उनके डुप्लीकेट आजम अंसारी की भी लोकप्रियता कम नहीं है। सोशल मीडिया पर उसके काफी चाहने वाले हैं। अंसारी को अक्सर लखनऊ की सड़कों और स्मारकों पर इंस्टाग्राम के लिए रील बनाते हुए देखा गया है। डुप्लीकेट सलमान खान अक्सर राह चलते बीच सड़क पर वीडियो रील बनाना शुरू कर देता था। यूट्यूब पर उनके 1.67 लाख फॉलोअर्स हैं। वहीं उसके व्यूज भी लाखों में है। हर वीडियो पर हजारों व्यू हैं।

Also Read: जमानत के लिए जुटे आजम खान को बड़ा झटका, अब एक नए केस में बनाया गया आरोपी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )