सरकार ने लोगों को लॉकडाउन से राहत दी है, ताकि कोई परेशान ना हो। ऐसे में लखनऊ के पार्क भी सुबह शाम के लिए खोले गए हैं। इसी छूट का फायदा उठाने के लिए चार युवक मॉर्निंग वॉक पर TikTok वीडियो बनाने पहुंच गए। चारों ने भूत वाला मास्क लगाया हुआ था। जिससे सुबह टहलने वालों में दहशत फैल गई। नमस्ते लखनऊ योजना के तहत वहां गश्त कर रही पुलिस मौके से पहुंची और चारों के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई की गई है।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के रजनी खंड के शारदा नगर इलाके से कुछ मॉर्निंग वॉकर्स की शिकायत आ रही थी कि सुबह के वक्त कुछ युवक डरावना मास्क लगाकर पार्क में वीडियो शूट करते हैं। जिसकी वजह से मॉर्निंग वॉकर्स में डर बना रहता है। उन्होंने बताया कि अचानक डरावना मास्क पहने कोई दिखता है तो एक पल के लिए कोई भी सहम जाता है। इससे माहौल भी खराब हो रहा है। इन सभी आरोपियों को शांति भंग की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया है।
Also read: बरेली: हॉटस्पॉट में बाहर घूमने पर टोका तो सिपाही से मारपीट, कॉलर पकड़ कर फाड़ी वर्दी, Video वायरल
पुलिस ने बताया ये
प्रभारी निरीक्षक आशियाना संजय राय के मुताबिक शारदा नगर के रजनीखंड का निवासी अनूप कुमार, उसका भाई अमित कुमार, सोनू यादव और उसका भाई मोनू यादव रविवार सुबह रतनखंड स्थित पार्क में चेहरे व शरीर पर हॉरर मॉस्क लगाकर टिक-टॉक पर वीडियो शूट कर रहे थे। इस दौरान वहां टहलने के लिए आए लोगों व बुजुर्ग दंपतियों में दहशत फैल गई। जिसके बाद पुलिस कार्रवाई की गई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )