लखनऊ: फायरिंग की जिस घटना को लेकर योगी पर हमलावर थे अखिलेश यादव अब उसी में घिर गए, आरोपी निकला उन्हीं की पार्टी का जिला सचिव

उत्तर प्रदेश में हमेशा से ही पुलिस विभाग ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों की धज्जियों उड़ाने में लगे रहते हैं. पर, पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों को सही सबक सिखाता है. मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां गुरूवार देर रात कुछ लोगों ने बीच रोड जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद जमकर फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके चलते पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी समाजवादी पार्टी का जिला सचिव ही था.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के गोमती नदी के किनारे बने इकाना स्टेडियम के दूसरी ओर प्लासियो मॉल के पास गुरुवार रात लग्जरी कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये सब गोमती नगर के विभूति खंड निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी के बर्थडे पार्टी का जश्न मना रहे थे. इस दौरान वहां मोबाइल से काफी संख्या में मौजूद लोग वीडियो भी बना रहे थे. इन्हीं में से किसी ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.

वीडियो सामने आले के बाद तत्काल ही लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. कुछ ही समय में लखनऊ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसमें प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी जिसके जन्मदिन की पार्टी पर यह जश्न मन रहा था. दूसरा आरोपी नीरज सिंह है, जो समाजवादी पार्टी का नेता है. नीरज सिंह सपा का जिला सचिव है, उसे 11 अक्टूबर 2019 को सपा का जिला सचिव नियुक्त किया गया था. जिसका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

Image

लोगों ने अखिलेश यादव को घेरा

अब जब सोशल मीडिया पर ये बात फैली कि आरोपी सपा का जिला सचिव है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तरह तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं. इसकी वजह अखिलेश यादव का वो ट्वीट है, जो उन्होंने शेयर किया था. वीडियो इसी पार्टी सेलिब्रेशन का था, जिस वजह से यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हुए थे. सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा था ‘भाजपा के 2.0 राज में यूपी डूबा अपराध’ इसके साथ उन्होंने वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था. लेकिन जब आरोपी सपा नेता निकला तो सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर लोग उन्हें ही घेरने लगे.

 

 

Also Read: गोरखपुर केस: ‘जिहादी ऐप’ बना रहा था मुर्तजा, अपनी पढ़ाई पर था अफसोस, ISIS में होना चाहता था भर्ती

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )