उत्तर प्रदेश में हमेशा से ही पुलिस विभाग ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करता है, बावजूद इसके कुछ लोग नियमों की धज्जियों उड़ाने में लगे रहते हैं. पर, पुलिस प्रशासन भी ऐसे लोगों को सही सबक सिखाता है. मामला राजधानी लखनऊ का है, जहां गुरूवार देर रात कुछ लोगों ने बीच रोड जन्मदिन की पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद जमकर फायरिंग की. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. जिसके चलते पुलिस ने अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक आरोपी समाजवादी पार्टी का जिला सचिव ही था.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के गोमती नदी के किनारे बने इकाना स्टेडियम के दूसरी ओर प्लासियो मॉल के पास गुरुवार रात लग्जरी कार सवार युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. ये सब गोमती नगर के विभूति खंड निवासी प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी के बर्थडे पार्टी का जश्न मना रहे थे. इस दौरान वहां मोबाइल से काफी संख्या में मौजूद लोग वीडियो भी बना रहे थे. इन्हीं में से किसी ने इस सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.
वीडियो सामने आले के बाद तत्काल ही लखनऊ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की. कुछ ही समय में लखनऊ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. उसमें प्रॉपर्टी डीलर मनीष तिवारी जिसके जन्मदिन की पार्टी पर यह जश्न मन रहा था. दूसरा आरोपी नीरज सिंह है, जो समाजवादी पार्टी का नेता है. नीरज सिंह सपा का जिला सचिव है, उसे 11 अक्टूबर 2019 को सपा का जिला सचिव नियुक्त किया गया था. जिसका लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
लोगों ने अखिलेश यादव को घेरा
अब जब सोशल मीडिया पर ये बात फैली कि आरोपी सपा का जिला सचिव है तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तरह तरह के सवाल उठना शुरू हो गए हैं. इसकी वजह अखिलेश यादव का वो ट्वीट है, जो उन्होंने शेयर किया था. वीडियो इसी पार्टी सेलिब्रेशन का था, जिस वजह से यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठना शुरू हुए थे. सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा था ‘भाजपा के 2.0 राज में यूपी डूबा अपराध’ इसके साथ उन्होंने वीडियो भी उन्होंने शेयर किया था. लेकिन जब आरोपी सपा नेता निकला तो सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव के ट्वीट पर लोग उन्हें ही घेरने लगे.
भाजपा 2.0 के राज में ~ यूपी डूबा अपराध में
आज का अपराधनामा pic.twitter.com/mheZo7gEw1
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 8, 2022
नेताजी अपराधी आपके ही पार्टी के जिला सचिव है भाजपा का दोष देना छोड़ दीजिए गुंडे सपा मैं होते हैं भाजपा नहीं कल बर्थडे पार्टी में अचानक से नीरज सिंह ने आकर फायरिंग की इसमें मनीष तिवारी का कोई दोष नहीं है लखनऊ पुलिस सही से कार्यवाही करें @adgzonelucknow @Uppolice https://t.co/hsmr0tMigq
— Atul Singh (@TAsinghBJP) April 9, 2022
आओ आओ टोंटियों के सरदार
ये ट्वीट भी कर दो
कि गिरफ्तार होने वाला टोंटी पार्टी का
टोंटीसुर है🤷🤷🤷👇👇👇👇👇 https://t.co/MjNhv616vo pic.twitter.com/S68krXDsCU— 🐅Amrita Kashish chaudhary 🐅 (@AmritaKashishT) April 9, 2022
अरे बकलोल ये तुम्हारे जिला सचिव नीरज सिंह है 😂😂😂 लपेटवा देओ 😂 https://t.co/jcnMtg9oV2
— Rishabh Patel (@Rishabh71173025) April 9, 2022
लखनऊ @yadavakhilesh जी अपराधी तो आपकी ही खेमें का है अब क्या कहेंगे आप….😎@DrKirtiPandey @BJP4UP @PriyaJa0016 https://t.co/wDq5TQJNI9 pic.twitter.com/Mq6mwlOqeK
— Journalist Sandeep Shukla🇮🇳 (@shuklasandeep74) April 9, 2022
क्या मिंया अपने ही कार्यकर्ता
को फंसा दिये ….#मेंटल_चेकअप https://t.co/Hzx0qGagA6 pic.twitter.com/zR1Aep7nPP— प्रमोद राजपूत (सनकी .7)🚩 (@pramodsingh_07) April 9, 2022
ये सब तो समाजवादी नेता और कार्यकर्ता निकले।
सरकार को घेरने की जल्दबाजी मे खुद ही घिर गए। https://t.co/n8b8LRimEf pic.twitter.com/9pZybuJthw— Prashant Singh (@Prashantsinghbj) April 9, 2022
@yadavakhilesh जी बचे खुचे सापाई गुंडों को खुद ही @myogiadityanath बाबा जी को ट्विटर पर जानकारी देकर उप्र को गुंडा मुक्त बनाने में लग गए है https://t.co/p3xNSdUBCy
— आशीष खरे (@AshishKhare_In) April 9, 2022
आपके ही युवा नेता लोग है..आपकी इस बार की हार के मुख्य कारण ऐसे ही छुटभैय…नेता थे https://t.co/pnkYA0p8Ks pic.twitter.com/E72rED7MCN
— Shikha Singh Chauhan (@shikhachauhan07) April 9, 2022
जिनके लिए आपने इतना बड़ा ट्वीट किया है जान तो लीजिए की वो आपकी ही पार्टी के जन्मदिन बाय है, @yadavakhilesh जी सड़क पर भी उतर आइए कभी अपने महल को छोड़कर, क्या ट्विटर ट्विटर खेला करते है, पत्रकारों के लिए भी मैदान में आइए अच्छा समय है, या बेहतर विपक्ष की भूमिका निभा रहे https://t.co/pFVe3PB7k1 pic.twitter.com/heJeCSvLfd
— Gaurav Kushwaha (@Gauravlivee) April 8, 2022
Also Read: गोरखपुर केस: ‘जिहादी ऐप’ बना रहा था मुर्तजा, अपनी पढ़ाई पर था अफसोस, ISIS में होना चाहता था भर्ती