राजधानी लखनऊ (Lucknow) में अपनी मांगों को लेकर विधान भवन का घेराव करने जा रहे शिक्षक अभ्यर्थी अभय श्रीवास्तव का मोबाइल छीनकर फेंकने के मामले में छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Police Commissioner DK Thakur) ने बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही उन्होंने एक नया मोबाइल खरीदकर अभ्यर्थी को अपने कैंप ऑफिस बुलाकर गिफ्ट भी किया है।
दरअसल, सोमवार को शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी अपनी मांगों को लेकर चारबाग से विधान भवन की ओर प्रदर्शन करने जा रहे थे। इस दौरान उन्हें रोकने के लिए पुलिस बल लगा दिया गया। उच्चाधिकारियों ने किसी से भी अभद्र व्यवहार न करने के निर्देश भी दिए।
Also Read: UP चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 6 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
इसके बावजूद हुसैनगंज थाने की छितवापुर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह ने प्रदर्शन में शामिल संतकबीरनगर के अभय श्रीवास्तव समेत अन्य अभ्यर्थियों को रोका और अभद्रता करने लगे। इस पर अभय ने अपने मोबाइल से चौकी प्रभारी का वीडियो बनाने का प्रयास किया।
#Police_commissionerate_Lucknow
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए @LkoCp @dhrubathakur द्वारा चौकी प्रभारी छितवापुर को तत्काल प्रभाव से लाइन हाज़िर कर पीड़ित को अपने कार्यालय बुलाकर नया मोबाइल फ़ोन भेंट किया।
#UPPolice #Lkopolice_On_Duty pic.twitter.com/hidK927P5k— POLICE COMMISSIONERATE LUCKNOW (@lkopolice) December 14, 2021
इसी बात पर चौकी प्रभारी सुभाष सिंह भड़क गए और उन्होंने धक्का-मुक्की करते हुए अभय का मोबाइल छीनकर सड़क पर पटक दिया, जिससे अभय का मोबाइल टूट गया। चौकी प्रभारी की अभद्रता का वीडियो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
ALSO READ : अलीगढ़ : SSP का बड़ा एक्शन, अनुशासनहीनता के आरोप में सिपाही को किया बर्खास्त