यूपी: गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखने वालों पर कार्रवाई शुरू, सबसे पहले कटा ‘सक्सेना जी’ का चालान

हाल ही में उत्तर प्रदेश में ये आदेश पारित हुआ है कि, अगर किसी की गाड़ी पर जातिसूचक शब्द लिखा होगा तो उसका चालान काटा जाएगा. इस नियम के पारित होने के बाद अब लखनऊ में सक्सेना जी का चालान काट गया. दरअसल, एक गाड़ी पर सक्सेना जी लिखा हुआ था, जिसके चलते कार मालिक का चालान काटा गया. इस नियम के चलते सभी जिलों के परिवहन विभाग को लेटर जारी कर दिया गया है. ताकि पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर पाए.


लखनऊ में कटा सक्सेना जी का चालान

जानकारी के मुताबिक, आदेश जारी होने के बाद से लखनऊ में तेजी से चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. तभी वहां से निकले एक कार सवार को रोककर कागजात मांगे गए. जांच में पता चला कि कानपुर के जुड़वा जमौली निवासी आशीष सक्सेना की है। इस दौरान टीम की निगाह कार के पिछले शीशे पर लिखे जातिसूचक शब्द ‘सक्सेनाजी’ पर पड़ी। इसके बाद पुलिस ने कार का चालान धारा-177 के तहत काट दिया। ये चालान लखनऊ के दुर्गापुरी मेट्रो स्टेशन के पास हुआ.


also read: यूपी: नंबर प्लेट पर ‘जाति’ सूचक शब्द को लेकर परिवाहन विभाग सख्त, होगी सख्त कार्रवाई


ये है नियम

मुंबई के उपनगर कल्याण के रहने वाले शिक्षक हर्षल प्रभु ने आईजीआरएस पर पीएम मोदी से शिकायत की. जिसमे कहा गया था कि उप्र व कुछ अन्य राज्यों में वाहनों पर जाति लिखकर लोग गर्व महसूस करते हैं. इससे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचता है. यह कानून के खिलाफ है.


ये बात सच भी है कि यूपी में कार-बाइक, बस-ट्रक ही नहीं ट्रैक्टर और ई-रिक्शा तक पर ‘ब्राह्मण’, ‘क्षत्रिय’, ‘जाट’, ‘यादव’, ‘मुगल’, ‘कुरेशी’ लिखा हुआ दिख जाता है. जिसकी वजह से इसके खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठी. ये बात सामने आने के बाद यूपी के अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्र ने ऐसे वाहनों के खिलाफ तुरंत अभियान चलाने का आदेश दिया है. उन्होंने सभी आरटीओ को साफ तौर से ये आदेश दिए कि ‘जाति’ चाहे वाहन पर लिखी हो या नंबर प्लेट पर, ऐसे वाहनों को तुरंत सीज करें.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )