प्रशांत कनौजिया पर शिकंजा कसने की तैयारी, अभद्र टिप्पणी मामले में चार्जशीट तैयार

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी कर चर्चा में आए स्वतंत्र पत्रकार प्रशांत कनौजिया (Prashant Kanojia) पर लखनऊ पुलिस शिकंजा कसने जा रही है. आरोपी के खिलाफ दर्ज एफआइआर में पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चार्जशीट की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. शासन की अनुमति के बाद इसे कोर्ट में दाखिल किया जाएगा. प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों ने हजरतगंज पुलिस से प्रगति रिपोर्ट मांगी है. प्रशांत पर अगर आरोप सिद्ध हो जाता है तो उसे कम से कम 3 साल जेल में बिताने होंगे.


ट्विटर पर डाला था विवादित पोस्ट

आरोपित प्रशांत कनौजिया ने एक महिला को लेकर ट्विटर पर मुख्यमंत्री को अभद्र टिप्पणी की थी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद हजरतगंज कोतवाली के दारोगा विकास कुमार ने एफआइआर दर्ज कराई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए लखनऊ पुलिस ने आरोपित को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया था. गौरतलब है कि कानपुर निवासी एक युवती पांच कालिदास मार्ग गई थी, जिसने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाए थे. इसी प्रकरण को लेकर आरोपित ने सीएम पर टिप्पणी करके सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी थी.


Image result for प्रशांत कनौजिया .epostmortem.org

प्रशांत कनौजिया पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए जाना जाता है. उनकी कई विवादित पोस्ट वायरल हुई हैं. सेना से लेकर कश्मीर पर कई बार विवादित टिप्पणी कर चुके हैं.


Image result for प्रशांत कनौजिया .epostmortem.org

Related image

सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत

9 जून को प्रशांत को लखनऊ जेल में दाखिल किया गया था. आरोपित के पकड़े जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. प्रशांत की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर आरोपित को जमानत मिली थी. गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर सोहराब अली नाम के युवक ने भड़काऊ टिप्पणी की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.


Image result for प्रशांत कनौजिया

तीन साल की सजा का प्रावधान

धारा 67 आइटी एक्ट में तीन साल की सजा का प्रावधान है. आरोपित पर छवि धूमिल करने की एफआइआर भी दर्ज है. कोर्ट में चार्जशीट दाखिल होने के बाद अगर न्यायालय में आरोप सिद्ध हो जाता है तो आरोपित को तीन साल या उससे अधिक की सजा हो सकती है.


Also Read: भड़काऊ मैसेज कर दंगा कराने की फिराक में था सोहराब अली, नफरत फैलाने के लिए 8 फर्जी ट्विटर अकाउंट करता था इस्तेमाल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )