उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस (Police) ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की आड़ में हिंसा फैलाने वाले आरोपियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई करते हुए डुगडुगी बजवाकर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किया है। इसके अलावा पुलिस धारा 83 के तहत कुर्की की कार्रवाई भी करेगी।
मामले की जानकारी देते हुए लखनऊ के ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस नवीन अरोड़ा ने बताया कि ठाकुरगंज थाने में दर्ज मामले में 27 ऐसे आरोपी थे जो एनआरसी की हिंसा में शामिल थे। इनमें 11 लोगों को गिरप्तार किया जा चुका है और एक आरोपी ने सरेंडर कर दिया था।
उन्होंने बताया कि 7 आरोपियों ने कोर्ट से गिरफ्तारी का स्टे ले लिया था जिसके बाद बचे हुए 8 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए धारा 82 की कार्रवाई की गई है, जिसमें उनके घर के बाहर डुगडुगी बजाकर नोटिस चस्पा किया गया है और अब आगे 83 की कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि लखनऊ में 19 दिसंबर को सीएए-एनआरसी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ था। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई थी, जिसके बाद लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
वहीं, कोरोना संकमण को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने किसी भी तरह के राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही धरना-प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )