’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष..’, लखनऊ में फिर शुरू पोस्टरबाजी

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) कार्यालय के बाहर एक पोस्टर (Poster) लगाया गया है, जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की तस्वीर के साथ 2027 में सत्ता में वापसी और 2032 में भव्य अर्धकुंभ के आयोजन का दावा किया गया है।

सपा की सत्ता में वापसी का दावा

पोस्टर में लिखा गया है, ’27 में आएंगे अखिलेश, 32 में भव्य अर्धकुंभ कराएंगे विशेष’। सपा इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देना चाह रही है कि 2027 के विधानसभा चुनावों में अखिलेश यादव की सरकार बनेगी और 2032 में होने वाले अर्धकुंभ का आयोजन उनकी सरकार ही करेगी।

मिल्कीपुर उपचुनाव के बाद चुनाव आयोग पर आक्रोश

हाल ही में संपन्न हुए मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली हुई है और आयोग ने निष्पक्षता नहीं बरती। पोस्टर को भी इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति माना जा रहा है।

चुनाव आयोग पर विवादित बयान

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने हाल ही में चुनाव आयोग को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने आयोग को ‘मरा हुआ’ बताया और कहा कि उसे “कफन” भेंट करना चाहिए। उनके इस बयान की काफी आलोचना हुई थी।

Also Read: Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव परिणामों से पहले बड़ी राजनीतिक हलचल, केजरीवाल ने बुलाई सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक

सफेद चादर लेकर लोकसभा पहुंचे सपा नेता

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के नेता लोकसभा में सफेद चादर लेकर पहुंचे, जिस पर ‘चुनाव आयोग’ लिखा था। इससे पहले अखिलेश यादव ने अयोध्या में प्रशासन पर सपा कार्यकर्ताओं को धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा नेताओं को अपने कृत्यों के लिए महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए।

भाजपा का पलटवार- अखिलेश यादव को माफी मांगनी चाहिए

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘जब सपा चुनाव जीतती है, तो चुनाव आयोग सही होता है, लेकिन जब वे हारते हैं, तो धांधली का आरोप लगाते हैं। यह निदंनीय है और अखिलेश यादव को अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

Also Read- Delhi Election 2025: सांसद संजय सिंह ने लगांए गंभीर आरोप, बोले- AAP को तोड़ने की कोशिश कर रही BJP

पोस्टर से बढ़ी सियासी गर्मी

सपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इस पोस्टर ने राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। इसमें अखिलेश यादव की 2027 में सत्ता में वापसी और 2032 में अर्धकुंभ कराने का दावा किया गया है। सियासी गलियारों में इस पोस्टर को भाजपा सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ सपा के आक्रोश का प्रतीक माना जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.