लखनऊ: सपा कार्यालय के बाहर लगा पोस्टर, अखिलेश यादव को बताया ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी के कार्यालय के बाहर बुधवार को एक पोस्टर (Poster Outside SP Office चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस पोस्टर (Poster) में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को ‘सत्ताईस का सत्ताधीश’ बताया गया है। यह पोस्टर संतकबीरनगर के सपा नेता जयराम पांडे द्वारा लगाया गया है, जो अखिलेश यादव के जन्मदिन के उपलक्ष्य में है।

जयराम पांडे ने एक्स पर किया पोस्ट

पोस्टर में लिखा गया है: 24 में बरसा जनता का आशीष, दीवारों पर लिखा है, कौन होगा सत्ताईस का सत्ताधीश। जयराम पांडे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही लिखा कि जिसकी सोच और नेतृत्व में हर समुदाय को समानता और सम्मान मिलता हो, जिसका मार्गदर्शन समाज के हर वर्ग को एकजुट करता हो, उसी के हाथों सत्ताईस में सत्ता हो। आपके यश और कीर्ति का सदा ही विस्तार हो।

अखिलेश ने अंबेडकरनगर के डीएम पर लगाया गंभीर आरोप

मंगलवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी भाजपा के जिलाध्यक्ष की तरह काम कर रहे हैं और प्रधानों व कोटेदारों को डराने-धमकाने में लगे हुए हैं, जबकि अभी नामांकन प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। यादव ने आरोप लगाया कि कानपुर में उनके प्रत्याशी के खिलाफ साजिश रचते हुए अधिकारियों ने गलत फार्म देकर उनकी उम्मीदवारी रद्द कराने का प्रयास किया। उन्होंने घोषणा की कि इस मामले की शिकायत वे निर्वाचन आयोग से करेंगे।

बहराइच दंगों और एनकाउंटर को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर हमला

बहराइच दंगे के आरोपितों के मकान गिराने पर कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद, अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट या जनता की अदालत जब तक भाजपा को सत्ता से नहीं हटाएगी, तब तक न्याय मिलना मुश्किल है। उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि लखनऊ में बैठे अधिकारी चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति बना रहे हैं।

Also Read: यूपी उपचुनाव 2024: मायावती ने सीसामऊ सीट पर बदला प्रत्याशी, ब्राह्मण चेहरे पर लगाया दांव

यादव ने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि बहराइच में भाजपा ने दंगा फैलाया है। उन्होंने दावा किया कि पुलिस और प्रशासन कई घंटे तक गायब रहे, जिससे दंगा फैलाने वालों को खुली छूट मिली। अखिलेश यादव ने इसे हिटलर के शासनकाल की तर्ज पर बताया, जब पुलिस को हटा कर दंगे कराए जाते थे।

एनकाउंटर एडवाइजरी पर भी साधा निशाना

सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार की नई एनकाउंटर एडवाइजरी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की नीयत ही साफ नहीं है तो न्याय की उम्मीद कैसे की जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि जातीय संतुलन बनाने के लिए एनकाउंटर किए जा रहे हैं। यादव ने कहा कि बंटोगे तो कटोगे का नारा किसी लैब में तैयार हुआ है। भाजपा को किसी से यह कहलवाना था तो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बेहतर कौन हो सकता था।

Also Read: करहल उपचुनाव: सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने किया नामांकन, बोले- BJP को अब तक नहीं मिला प्रत्याशी

समाजवादी पार्टी के मुख्यालय में यह सभी मुद्दे चर्चा के केंद्र रहे और अखिलेश यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी चुनावों की तैयारी करने का आह्वान किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )