लखनऊ: अखिलेश के जन्मदिन पर पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया पोस्टर, लिखा- देश के भावी प्रधानमंत्री

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के जन्मदिन (Birthday) पर राजधानी लखनऊ में पोस्टर लगाए गए हैं। खास बात ये है कि इस पोस्टर में उन्हें भावी प्रधानमंत्री बताया गया है। सपा प्रवक्ता की तरफ से बधाई पोस्टर को सपा कार्यालय के बाहर लगाया गया है।

जानकारी के अनुसार, सपा प्रवक्ता फखरूल हसन चांद ने सपा कार्यालय के बाहर होर्डिग लगवाए हैं। जिस पर लिखा है, देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई। ये होर्डिंग चर्चा में बना हुआ है। फखरुल हसन चांद छात्र राजनीति करते हुए राजनीति में आए हैं। मौजूदा वक्त में वो सपा प्रवक्ता है। लखनऊ में ही उनका घर है।

Also Read: UP: पसमांदा मुस्लिमों को लेकर PM मोदी के बयान पर मायावती का पलटवार, बोलीं- आरक्षण मिलने का विरोध भी बंद कर देना चाहिए

वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर सपा चीफ को जन्मदिन की बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है। उधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी अखिलेश यादव की लंबी उम्र की कामना की है।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक के कब्जे से मुक्त जमीन पर बने आवासों का CM ने किया लोकार्पण, लाभार्थियों को 76 आवासों की सौंपी चाबी

उधर, यूपी के सभी शहरों के जिला कार्यालयों में आज अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने लखनऊ के हजरतगंज हनुमान मंदिर में हवन-पूजन किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर वाराणसी के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के गाना ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम भी आयोजन किया गया इस दौरान करीब 50 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने ब्लड डोनेशन करके अखिलेश यादव के जन्मदिन मनाया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )