राजधानी लखनऊ की रिजर्व पुलिस लाइन (Lucknow Reserve Police Line) में तैनात पुलिसकर्मियों से मनचाही ड्यूटी लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। इसके लिए 1000 से 5000 रुपए तक की वसूली करने की शिकायतें सामने आई है। इस संबंध में डीसीपी मुख्यालय को एक पत्र भी भेजा गया है, जिसकी जांच करने की बात सामने आई है। रविवार को सोशल मीडिया पर इस अवैध वसूली का एक पर्चा भी वायरल हुआ है, जिससे इस वसूली के बड़े खेल का खुलासा हुआ है।
प्रतिसार निरीक्षक पर भ्रष्टाचार का आरोप
डीसीपी मुख्यालय को दिए गए पत्र के अनुसार, प्रतिसार निरीक्षक (आरआई) प्रथम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। आरोप है कि मुख्य आरक्षी जो कि उनका चालक है, वही वसूली का पूरा खेल करता है। पुलिस लाइन में होने वाले कामों में भी कमीशनखोरी की शिकायत की गई है। पत्र में कर्मचारियों ने शिकायत की है कि जीपी स्टोर में एक ही फॉलोवर है , जो पिछले 10 सालों से जमा हुआ है।
Also Read: यूपी के इस जिले में घूस देने के बाद मिलती है पोस्टिंग! SP ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप
यह फॉलोवर भी चालक के साथ मिलकर सामानों की खरीदारी व वितरण में वसूली का काम करता है। आरोप है कि गणना कार्यालय में तैनात दो आरक्षियों पर भी वसूली का आरोप लगा है। यह भी रकम वसूल कर चालक को पहुंचाते हैं, जो आरआई तक पहुंच जाती है। रविवार को एक सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक पर्चा वायरल हुआ, जिसमें मनचाही ड्यूटी के लिए रेट लिखे थे।
मोहनलालगंज तहसील में ड्यूटी का रेट 8000 रुपए
वायरल पर्चे में कई स्थानों पर डयूटी के रेट लिखे हैं, जिसमें मोहनलालगंज तहसील में ड्यूटी के सबसे अधिक रेट लिखे हैं। यहां तैनाती के लिए आरआई को 8000 रुपए देने होते हैं। वहीं, सदर तहसील के लिए 1500, बैंकों में 1500-2000, जेटीआरआई में बने आवासों की सुरक्षा में तैनाती के लिए 3000, महिला सम्मान प्रकोष्ठ में ड्यूटी के लिए 1000 और महिला पॉलीटेक्निक में ड्यूटी लगाने के नाम पर आरआई की वसूली टीम 2000 रुपए लेती है।
Also Read: कानपुर देहात: फांसी के फंदे पर लटकी मिली महिला सिपाही साक्षी की लाश, महकमे में मचा हड़कंप
इस मामले में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर का कहना है कि कुछ पुलिसकर्मी ड्यूटी न लगने से नाराज हैं। यह काम उन्हीं लोगों ने किया है। किसी ने अभी तक कमिश्नरेट में शिकायत नहीं की है। अगर शिकायत की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )