लखनऊ: रिटायर्ड जज की बेटी की 10वीं मंजिल से गिरकर मौत, पिता ने दामाद पर दर्ज कराया हत्या का मामला

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई थाना क्षेत्र के अरावली एन्क्लेव अपार्टमेंट में रिटायर्ड एडीजे (अतिरिक्त जिला जज) शारदा प्रसाद तिवारी की बेटी प्रीति (Preeti) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। बुधवार रात प्रीति कथित तौर पर 10वीं मंजिल से नीचे गिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस इस घटना की विभिन्न एंगल से जांच कर रही है।

परिवार ने पति पर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया

मृतका के पिता शारदा प्रसाद तिवारी ने बताया कि उनकी बेटी प्रीति अपने पति रविंद्र द्विवेदी और दो बेटों के साथ अरावली एन्क्लेव की चौथी मंजिल पर रहती थी। पिता का आरोप है कि रविंद्र, जो एक बैंक में लॉ ऑफिसर हैं, ने प्रीति को फ्लैट के लोन चुकाने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। तिवारी का कहना है कि रविंद्र की लगातार प्रताड़ना के कारण ही प्रीति ने आत्महत्या का कदम उठाया, या उसे 10वीं मंजिल से धक्का दिया गया।

Also Read: मुरादाबाद: सपा सांसद रुचिवीरा का PA गिरफ्तार, कलेक्ट्रेट कर्मी के प्लॉट पर कब्जे का प्रयास, विरोध पर की फायरिंग

दामाद पर हत्या का मामला दर्ज

प्रीति के पिता ने दामाद रविंद्र द्विवेदी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि यह घटना एक सोची-समझी साजिश थी और प्रीति की मौत महज एक दुर्घटना नहीं है। उनका कहना है कि उनकी बेटी को लगातार प्रताड़ना का शिकार बनाया गया था, जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम जुटी जांच में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि घटना की सच्चाई सामने लाई जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या प्रीति ने खुद 10वीं मंजिल से छलांग लगाई थी या उसे किसी ने धक्का दिया।

Also Read: ‘ताकत का अहसास कराइए, पत्थरबाज सड़कों पर झाड़ू लगाएंगे’, झारखंड में गरजे योगी

परिवार की मांग: न्याय और सख्त कार्रवाई

मृतका के परिवार ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पिता शारदा प्रसाद तिवारी का कहना है कि वह अपनी बेटी के लिए न्याय चाहते हैं और दोषियों को सख्त सजा दिलवाना चाहते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )