लखनऊ: अखिलेश यादव ने सेलिब्रेट किया खजांची का बर्थडे, बोले- भाजपा ने अमीरों की तिजोरी में भरा गरीबों का पैसा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में 7 वर्षीय खजांची का जन्मदिन (Khajanchi Birthday) मनाया। इस दौरान उन्होंने केक काटा और खजांची को लड्डू भी खिलाया। सपा चीफ ने कहा कि नोटबंदी से काला धन खत्म होने की बात कही गई थी। सात साल बाद हालात सभी के सामने हैं। उन्होंने कहा कि 15 लाख करोड़ रुपये का कार्पोरेट फ्रॉड हुआ था उसकी भरपाई के लिए नोटबंदी की गई थी।

परेशानी के दिनों में सपा ने दिया साथ

उन्होंने कहा कि इसके जरिए भाजपा ने गरीबों का पैसा अमीरों की तिजोरी में भर दिया। इस दौरान नोटबंदी की लाइन में पैदा हुए खजांची का जन्मदिन हम लोग मनाते हैं। आज खजांची बड़ा हो गया है और बोलने लगा है। उसके बुरे और परेशानी के दिनों में सपा ने उसका साथ दिया।

अखिलेश यादव ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि कैश लेनदेन कम होने के बजाय 33 लाख करोड़ हो गया। जहां 18 फीसदी जीएसटी है, वहां कैश में लेनदेन ही हो रहा है। भाजपा के लोगों ने अयोध्या में जमीन खरीदने के लिए रजिस्ट्री करवाई वो भी कैश में ही है। नोटबंदी में जितना पैसा निकला उसे सपा का बताया गया। कानपुर इत्र कारोबारी के घर का पैसा सपा का बताया गया। आज हमें पैसे की सख्त जरूरत है, उसे वापस कर दो।

Also Read: लखनऊ: KGMU में नियुक्तियों को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा आरोप, बोले- लॉलीपाप दिखा आरक्षण नियमावली का किया बंटाधार

उन्होंने जन्मदिन पर खजांची को लड्डू खिलाया और एबीसीडी सुनाने को कहा। हालांकि, जब बच्चा डर गया तो अखिलेश ने कहा कि जब प्रधान बन जाएगा तो बोलेगा। जन्मदिन पर खजांची ने साइकिल मांगी और कहा कि साइकिल पर बैठकर एबीसीडी सुनाएगा। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार ने पहले दो हजार के नोट छापे और फिर बंद कर दिए। मैं शादी में ड्रोन उड़ते देखता हूं तो लगता है कि वो दो हजार के चिप वाले नोट देख रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )