उत्तर प्रदेश के रामपुर की स्वार (Suar) और मिर्जापुर की छानबे (Chhanbey) विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में विजयी हुए अपना दल (एस) के विधायकों शफीक अंसारी (Shafiq Ansari) और रिंकी कोल (Rinki Kol) ने मंगलवार को विधानसभा की सदस्यता की शपथ ग्रहण कर ली है। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधान भवन में अपने कार्यालय कक्ष में दोनों को शपथ दिलाई है।
10 मई को दोनों सीटों पर हुआ था उपचुनाव
इस मौके पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, प्राविधिक शिक्षा मंत्री व अपना दल (एस) के कार्यकारी अध्यक्ष आशीष पटेल, रामपुर सीट के विधायक आकाश सक्सेना भी मौजूद रहे। स्वार सीट सपा विधायक अब्दुल्ला आजम को फरवरी में दो वर्ष की सजा होने पर उन्हें विधान सभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराए जाने के कारण रिक्त हुई थी।
मा० अध्यक्ष विधानसभा श्री सतीश महाना जी ने उप-चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक जनपद रामपुर के स्वार विधानसभा क्षेत्र से श्री सफीक अहमद अंसारी एवं जनपद मिर्जापुर के विधानसभा क्षेत्र छानबे से श्रीमती रिंकी सिंह (कोल) को विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। pic.twitter.com/vvyby9YGA8
— UP Vidhansabha (@UPVidhansabha) May 16, 2023
Also Read: यूपी निकाय चुनाव: 2017 की तुलना 2023 में हर सीट पर बढ़े वोट, 2024 के सेमीफाइनल में छाए योगी
वहीं, छानबे सीट अपना दल (एस) के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के कारण फरवरी में रिक्त हुई थी। इस सीट पर हुए उपचुनाव में अपना दल (एस) ने राहुल की पत्नी रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया था। स्वार और छानबे दोनों सीटों पर 10 मई को उपचुनाव हुआ था।
अनुप्रिया पटेल का आजम पर तंज
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री व अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रामपुर की स्वार सीट पर विपक्ष हमारी पार्टी के सिंबल कप-प्लेट का मजाक उड़ा रहा था। उन्होंने कहा कि सपा नेता मोहम्मद आजम खां का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने हमारे सिंबल का मजाक उड़ाया था, जनता ने उन्हें कटोरा थमा दिया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )