लखनऊ: सेंट थॉमस मिशन स्कूल( St. Thomas Mission School) ’, सेक्टर-H, जंकिपुरम में ‘संस्कृति अवतरण’ थीम पर वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति की विरासत को दर्शाने वाली रंगारंग प्रस्तुतियाँ हुईं। मुख्य अतिथि श्रीमती सौम्या पांडे, एडीसीपी, लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
छात्रों ने पेश की भारत की संस्कृतियों की झलक
कार्यक्रम की शुरुआत गोवा की लहरों की धुन, हरियाणवी लोक, पहाड़ी गीत, कर्नाटक के सुर और अन्य राज्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों से हुई। बच्चों की शानदार परफॉर्मेंस ने दर्शकों को भारत की सांस्कृतिक एकता और कला की समृद्धि से रूबरू कराया।
छात्रों का किया गया सम्मान
दिल्ली डायोसिस के विशप डॉ. जोहान मार डीमेट्रियस, स्कूल के अध्यक्ष फादर जेनसन जोसेफ और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने आईसीएसई व आईएससी 2025 में मेधावी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। समारोह का समापन विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले भव्य फिनाले से हुआ, जिसमें ‘विविधता में एकता’ का संदेश प्रभावशाली ढंग से उभरकर सामने आया।
प्रिंसिपल डॉ. रूपम दुबे ने जताया आभार
स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ. रूपम दुबे ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की सफलता टीमवर्क और विद्यार्थियों के परिश्रम का परिणाम है। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
















































