लखनऊ: दारोगा ने फोन कर अपने साले से कहा- अंतिम संस्कार की तैयारी करो, फिर गोली मारकर कर ली आत्महत्या

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) की पुलिस लाइन में तैनात 54 वर्षीय सब इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह (Sub Inspector Gyan Singh) ने महानगर के न्यू हैदराबाद स्थित आवास पर बुधवार की सुबह की सुबह अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली है। वहीं, दारोगा के सुसाइड करने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि दारोगा ज्ञान सिंह ने आत्महत्या करने से पहले अपने साले को फोन किया और अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने के लिए कहा। इसके बाद दारोगा ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। उन्‍होंने कनपटी पर सटाकर खुद को गोली मारी है।

Also Read: उन्नाव: इंस्पेक्टर ने सरकारी आवास में फांसी लगाकर दे दी जान, 18 दिन पहले ही संभाला था चार्ज

वहीं, घटना की जानकारी पर पहंची पुलिस दरवाजा तोड़कर कमरे में दाखिल हुई। इसके बाद घटनास्थल की जांच कर दारोगा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मूल रूप से कन्नौज तिर्वा के सिल्सरा गांव के रहने वाले दारोगा ज्ञान सिंह लखनऊ की न्यू हैदराबाद कालोनी में रह रहे थे।

Also Read: Gorakhpur University: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल, कुलपति से हाथापाई, कुलसचिव और दारोगा को पीटा

हालाँकि, अभी तक सुसाइड करने का कारण पता नहीं चल पाया है। वहीं, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। दारोगा द्वारा उठाए गए इस कदम को लेकर पुलिस प्रथम दृष्टया मानसिक तनाव मान रही है। उनके बीमार होने की भी बात सामने आई है। मृतक दारोगा के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

बता दें कि इससे पहले उन्नाव जनपद में इंस्पेक्टर अशोक कुमार का शव रविवार की रात कोतवाली परिसर स्थित उनके ही सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला था। इंस्पेक्टर ने 18 दिन पहले ही सफीपुर कोतवाली का चार्ज संभाला था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )