उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के बख्शी का तालाब थाने (BKT Police Station) पर तैनात एक दारोगा को रिश्वत लेते एंटी करप्शन विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया। दारोगा ने जमीन विवाद के मामले में विवेचना के दौरान पीड़ित पक्ष से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग लखनऊ में की गई थी। इसके बाद एंटी करप्शन विभाग ने जाल बिछाया और मंगलवार को शिकायतकर्ता दारोगा प्रदीप पांडेय (Sub Inspector Arrested) को पैसे देने पहुंचा, तभी टीम ने उसे धर दबोचा।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बीकेटी के गांव अस्ती में रहने वाले राकेश का गांव के ही निवासी अनुराग से जमीन को लेकर विवाद है। जमीन विवाद को लेकर राकेश ने बीते 7 जून को एसपी से लिखित शिकायत की थी। एसपी से शिकायत के बाद बीकेटी थाने पर तैनात दारोगा प्रदीप पांडेय को मामले की जांच सौंपी गई थी।
Also Read: बिजनौर: पुलिस कस्टी से आरोपी फरार, SP नीरज जादौन की 3 सिपाहियों व कोतवाल पर सख्त कार्रवाई से हड़कंप
पुलिस के मुताबिक, दारोगा प्रदीप पांडेय ने पीड़ित पक्ष से मामले के निस्तारण को लेकर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी, जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग से की। इसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने दारोगा को रंगेहाथ घूस लेते हुए पकड़ने के लिए जाल बिछाया और पीड़ित से दारोगा प्रदीप पांडेय को 13 हजार रुपए की रिश्वत दिलवाई।
इसी दौरान एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर नूरल हुदा ने दारोगा प्रदीप पांडेय को धर दबोचा। आरोपी दारोगा के खिलाफ जानकीपुरम थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। जानकीपुरम थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि सात जून को अस्ती गांव के रहने वाले राकेश ने गांव के ही रहने वाले अनुराग के खिलाफ जमीन के विवाद को लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी।
उन्होंने बताया कि एसपी से शिकायत के बाद बीकेटी थाने पर तैनात दारोगा प्रदीप पांडे को मामले की जांच सौंपी गई थी। जांच के दौरान दारोगा प्रदीप पांडे ने पीड़ित राकेश से मामले के निस्तारण को लेकर पैसे की मांग की थी. दारोगा द्वारा पैसे की मांग किए जाने पर राकेश ने इसकी शिकायत फिर से एंटी करप्शन से की थी. इसके बाद मंगलवार को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दारोगा प्रदीप पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। दारोगा प्रदीप पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )