लखनऊ में ‘मजहबी सनक’ का शिकार हुई निधि गुप्ता, धर्मांतरण का विरोध करने पर सूफियान ने चौथी मंजिल से फेंका, इलाज के दौरान मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दुबग्गा की डूडा कॉलोनी में रहने वाले मुस्लिम युवक सूफियान (Muslim Youth Sufiyan) ने धर्मांतरण (Conversion) का विरोध करने पर अपनी परिचित निधी गुप्ता (Nidhi Gupta) को चौथी मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर हालत में निधि को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, घटना के बाद आरोपी सूफियान परिवार समेत फरार हो गया है।

अक्सर निधि से करता था छेड़छाड़

इस मामले में मृतका के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या व जबरन धर्म परिवर्तन कराने का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार, 19 वर्षीय छात्रा निधि गुप्ता को कुछ दिन पहले सूफियान ने मोबाइल दिया था। यह बात मंगलवार को निधि के परिजनों को पता चल गई।

Also Read: Shraddha Walker Murder: जिस कमरे में 35 टुकड़ो में थी श्रद्धा, उसी में दूसरी लड़की संग रंगरलियां मना रहा था ‘कसाई’ आफताब

उन्होंने उससे पूछताछ की तो पता चला कि सूफियान उससे अक्सर छेड़छाड़ करता है। उसने निधि को जबरन फोन दिया था और मतांतरण का दबाव बना रहा था। इसके बाद निधि के घरवाले उसे लेकर सूफियान के ब्लॉक नंबर 40 स्थित फ्लैट पर पहुंचे। घरवालों ने सूफियान की हरकतों का विरोध किया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया।

निधि को चौथी मंजिल से नीचे फेंका

इसके बाद सूफियान निधि को लेकर चौथे तल की छत पर पहुंचा। निधि की मां लक्ष्मी गुप्ता का आरोप है कि सूफियान ने उनकी बेटी को चौथी मंजिल से फेंक दिया। चीख पुकार सुनकर लहूलुहान निधि को उसके घरवाले ट्रामा सेंटर लेकर गए, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच सूफियान पूरे परिवार समेत घर से फरार हो गया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि घटना स्थल पर छानबीन की गई है।

Also Read: दिल्ली: आफताब अमीन ने गर्लफ्रेंड श्रद्धा के किए 35 टुकड़े, फिर शहर के अलग-अलग जगहों पर फेंका, शादी का बना रही थी दबाव

जान से मारने की देता था धमकी

पूरा मामला दुबग्गा की डूडा कॉलोनी के ब्लॉक 41 का है। यहां रवि गुप्ता अपनी पत्नी लक्ष्मी गुप्ता व बेटी काजल और निधि के साथ रहते हैं। पड़ोस के ब्लॉक 40 में सूफियान रहता है। मृतका के पिता ने बताया कि सूफियान उनकी बेटी निधि का ब्रेन वॉश कर रहा था।

निधि की मां ने बताया कि वो हम लोग से झगड़ा करता और जान से मारने की धमकी भी देता था। इसी बात को लेकर पहले भी दोनों परिवार के लोगों के बीच कहासुनी हो चुकी थी। मामला थाने तक पहुंचा था। जहां पुलिस ने मामला रफा-दफा करा दिया था। उस वक्त सूफियान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )