लखनऊ: लेटे हुए हनुमान मंदिर में शिवा बनकर घुसा तौफीक अहमद, फिर तोड़ डाली शनिदेव की मूर्ति और ध्वज, गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के गोमती तट स्थित प्राचीन लेटे हुए हनुमानजी मंदिर (Hanuman Temple) में तोड़फोड़ कर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। मंदिर में शनिदेव की मूर्ति खंडित कर ध्वज तोड़ने वाले आरोपी तौफीक अहमद (Taufiq Ahmed) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुस्लिम युवक तौफीक अहमद माथे पर टीका लगाकर मंदिर में घुसा था। मंदिर में घुसने से पहले उसने अपना नाम शिवा बताया था। इसके बाद तौफीक ने शनिदेव की मूर्ति और मंदिर में लगा ध्वज तोड़ दिया। बता दें कि इसी मंदिर के ठीक सामने टीले वाली मस्जिद भी है। जब लोगों ने तौफीक की इस हरकता का विरोध किया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गया, जिसके बाद भीड़ ने उसे घेरकर पकड़ लिया।

Also Read: बरेली: जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला मो. समद गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह

मंदिर के पुजारी अमर मिश्रा का आरोप है कि उनके टोकने पर युवक ने कहा कि वह दर्शन करने आया है। इसके बाद वह अपने कक्ष में चले गए। युवक इस बीच बाहर निकला और उसने ईंट मार कर मूर्ति खंडित की और ध्वज तोड़ दिया। इस दौरान तौफीक अहमद को आस पड़ोस के लोगों ने पकड़ लिया। उसे पीटने लगे। इस बीच मंदिर के अध्यक्ष डा. विवेक तांगड़ी पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। चौक पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को लेकर थाने चली गई थी।

Also Read: अलीगढ़: साथियों संग पहुंचे मो. नईम ने मंदिर में किया पेशाब, विरोध करने युवकों को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि तौफीक इतना अधिक नशे में था कि वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहा था। तौफीक पर शनिदेव की मूर्ति और मंदिर में लगा ध्वज तोड़ने का आरोप है। उसे मौके से ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। एडीसीपी ने बताया कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )