लखनऊ: टीचर ने वकील-पत्रकार सहित 16 के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, धमकाने और रंगदारी मांगने का आरोप

लखनऊ (lucknow) के बाजारखाला क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक डॉ. मिर्जा मोहम्मद अबू तैय्यब ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी संपत्ति पर वैध रूप से हो रहे निर्माण कार्य को लेकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। डॉ. तैय्यब के अनुसार, इस संपत्ति का एक हिस्सा उनकी मामा की बेटी के नाम है, और निर्माण पूरी तरह से नियमों के तहत किया जा रहा है।

इन लोगों के नाम शामिल

तनमय राज सिंह पर 50 हजार की वसूली का आरोप

डॉ. तैय्यब ने आरोप लगाया कि तनमय राज सिंह नामक व्यक्ति ने उन्हें डरा-धमकाकर 50,000 रुपये वसूले। इसके साथ ही कई अन्य लोगों ने भी उनसे पैसों की मांग की और सोशल मीडिया के जरिए उनके खिलाफ दुष्प्रचार फैलाया। उन्होंने दावा किया कि ये सब एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा है ताकि उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जा सके और आर्थिक नुकसान पहुंचाया जा सके।

सोशल मीडिया पर फैलाई गईं फर्जी खबरें

शिक्षक ने बताया कि उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर दो भ्रामक रिपोर्टें प्रसारित की गईं। पहली रिपोर्ट में यह कहा गया कि उनका निर्माण कार्य पुलिस और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की मिलीभगत से अवैध रूप से किया जा रहा है। दूसरी रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि एक निलंबित इंजीनियर की मदद से निर्माण दोबारा शुरू हुआ। डॉ. तैय्यब का कहना है कि ये आरोप पूरी तरह मनगढंत और झूठे हैं।

यूपीआई ट्रांजेक्शन के सबूत पुलिस को सौंपे

अपनी शिकायत के साथ डॉ. तैय्यब ने UPI के जरिए किए गए पैसों के लेन-देन की रसीदें भी पुलिस को सबूत के तौर पर सौंपी हैं। इन सबूतों के आधार पर पुलिस ने 16 लोगों सहित 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें एक वकील और कुछ स्वयंभू पत्रकार भी शामिल हैं।

पुलिस जांच में जुटी, जल्द होगी कार्रवाई: डीसीपी

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल सभी साक्ष्यों को संकलित किया जा रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.