उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को आवास विकास विभाग के अफसरों के साथ एक हाईलेवल मीटिंग में कन्वेंशन सेंटर (Convention Center) बनाने की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखनऊ (Lucknow) में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय महत्व के कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एक सभी सुविधाओं से लैस, विश्वस्तरीय हाईकेट कन्वेंशन सह एग्जीबिशन संटर की आवश्यकता है। 50-50 एकड़ के विशाल परिस में इसका निर्माण कराया जाना चाहिए।
पीपीपी मोड पर हो कन्वेंशन सेंटर का निर्माण
सीएम योगी ने कहा कि राजधानी लखनऊ के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों से अच्छी कनेक्टिविटी, भूमि की उपलब्धता, भविष्य की जरूरत को मद्देनजर रखते हुए इसके लिए अवध शिल्पग्राम के आसपास का क्षेत्र उचित होगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पीपीपी मोड पर कराया जाना चाहिए। राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित अनुभवी संस्थाओं-कंपनियों का सहयोग लिया जाए।
Also Read: Global Investors Summit 2023: नए साल में 5.5 लाख युवाओं को रोजगार का तोहफा देगी योगी सरकार
उन्होंने कहा कि फिजिबिलिटी स्टडी के साथ टेक्निकल रिपोर्ट आदि के साथ सभी जरूरी तैयारियों को पूरा करते हुए आवास विकास परिषद द्वारा जल्द विस्तृत कार्ययोजना प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि कन्वेंशन सेंटर को बहुपयोगी बनाया जाना चाहिए। कन्वेंशन सेंटर ऐसा हो, जहां बड़े सांस्कृतिक, राजनीतिक, राजकीय, धार्मिक समारोह, गीत-संगीत के कंसर्ट पूरी भ्व्यता और गरिमा के साथ आोजित हो सकें। एग्जीबिशन सेंटर सभी प्रकार के मेलों-प्रदर्शनियों की मेजबानी करने में सक्षम हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ कन्वेंशन सेंटर के भवन की वास्तुकला में भारतीय संस्कृति का प्रतिबिंब हो और यह जल और ऊर्जा संरक्षण का उदाहरण प्रस्तुत करने वाला हो। इसे सौर ऊर्जा के माध्यम से एनर्जी एफिशिएंट बनाया जाए। यहां आसपास स्तरीय होटलों के विकास का भी प्रयास हो। इस कन्वेंशन सेंटर में उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पाद, हमारे विशिष्ट खान-पान, लोककला, लोकसंगीत का सतत प्रदर्शन भी किया जाना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )