उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में एक हाई-प्रोफाइल मामला सामने आया है। युवा कल्याण एवं पीआरडी विभाग की महानिदेशक और आईएएस अधिकारी चैत्रा वी. (IAS Chaitra V) ने एक होटल कारोबारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा होटल कारोबारी
दरअसल, चैत्रा वी का कहना है कि होटल व्यवसाय में उनके पति हरीश कुमार के साझेदार नरेन राज ने कारोबार में घाटा होने के बाद उन पर बड़े होटल उद्योगपतियों से परिचय कराने का दबाव बनाया। आरोप है कि जब उन्होंने इस मांग को ठुकरा दिया, तो कारोबारी ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
Also Read: ‘वो सुरक्षित तो हैं न?…’, जगदीप धनखड़ को लेकर कपिल सिब्बल ने गृह मंत्री से पूछा सवाल
आलमबाग थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार, यह मानसिक प्रताड़ना कई हफ्तों से जारी है, जिससे अधिकारी के पेशेवर कामकाज और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर पड़ा है। शिकायत में चैत्रा वी. ने कहा कि नरेन राज के व्यवहार से उनका मानसिक संतुलन प्रभावित हो रहा है और कामकाज में भी बाधा आ रही है।
इंस्पेक्टर सरोज ने कहा- करेंगे कार्रवाई
आईएएस अधिकारी ने पुलिस से मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में आलमबाग थाने के इंस्पेक्टर सुभाष सरोज ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। पुलिस ने सभी पहलुओं से सबूत जुटाने और गवाहों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जांच पूरी होने के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )