लखनऊ: शाइन सिटी कंपनी के एसोसिएट शाहिद और तौसीफ को STF ने किया गिरफ्तार, हजारों निवेशकों से की है 100 करोड़ से अधिक की ठगी

राजधानी लखनऊ (Lukcnow) में शाइन सिटी कंपनी (Shine City Company) के 2 जालसाज एसोसिएट को एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों जालसाज हजारों निवेशकों से 100 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है। दोनों जालसाज प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों से कंपनी में इनवेस्ट कराते थे और इसके एवज में कंपनी से मोटा कमीशन लेते थे। एसएसपी एसटीएफ हेमराज सिंह मीणा ने बताया कि शाइन सिटी के गिरफ्तार एसोसिएट में मो. शाहिद निवासी लालकुर्ती सदर और मो. तौसीफ है।

दोनों 2016 से कर रहे थे कंपनी में काम

इन दोनों के पास से 2 मोबाइल, एक आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तारी में एसटीएफ की टीम लगाई गई थी। दोनों एसोसिएट की लोकेशन ट्रेश होते ही सीओ एसटीएफ अमित कुमार नागर और उनकी टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है।

Also Read: UP में 9 रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी, खत में लिखा- हिंदुस्तान को तबाह कर देंगे, जिहादियों की मौत का जरूर लेंगे बदला

एसएसपी एसटीएफ हेमराज सिंह मीणा ने बताया कि मो. शाहिद और तौसीफ दोनों साल 2016 से शाइन सिटी कंपनी में काम कर रहे थे। दोनों कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम के साथ मिलकर सारी प्लानिंग करते थे। कंपनी में सस्ते प्लॉट, मासिक इंवेस्टमेंट, हीरे समेत अन्य व्यवसाय में ग्राहकों का निवेश कराने के लिए लुभावनी योजनाएं बनाते थे।

कंपनी देती थी 3 से 5 फीसद कमीशन

कंपनी के एसोसिएट मो. शाहिद और तौसीफ अगर कोई डायरेक्ट सेल करते थे तो उन्हें पांच फीसद कमीशन मिलता था। इसके अलावा जो अन्य सेल्स होती थीं, उन पर 3.2 फीसद कमीशन कंपनी के सीएमडी द्वारा दिया जाता था। कंपनी के खिलाफ गोमती नगर थाने में 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कंपनी पर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )