लखनऊ को मिलेगी उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल की सौगात, आज CM योगी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे उद्घाटन, जानें खासियत

यूपी की राजधानी लखनऊ को उत्तर भारत के सबसे बड़े मॉल की सौगात मिलने जा रही है. आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दुबई की कंपनी लुलु ग्रुप (International Retailer Lulu Group) के मॉल का उद्घाटन करने जा रहे हैं.  इसके बाद सोमवार से आम पब्लिक के लिए यह मॉल खुल जाएगा.

दुबई की दिग्गज कंपनी लूलू द्वारा निर्मित यह मॉल (Lulu mall lucknow) देश के बड़े शॉपिंग मॉल में से एक है. लूलू ग्रुप का यह उत्तर भारत में सबसे बड़ा मॉल होगा. अभी तक कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है. इस मॉल में प्रदेश के सबसे बड़े फूड पार्क के अलावा इसके अंदर 6 हजार वर्ग मीटर में फैला देश का सबसे बड़ा फन पार्क भी है. इस मॉल ने नोएडा के अन्य मॉल्स को भव्यता के मामले में काफी पीछे छोड़ दिया है.

International retailer Lulu Group introduces modern art theme at upcoming Lulu  Mall in Lucknow

दो हजार करोड़ रुपये की लागत से बना लुलु मॉल सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में फैला हुआ है. इस मॉल में प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण का केंद्र है. 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां तैयार किया गया है.

Lulu Mall Lucknow | Design International

जानें क्या है खासियत 

इस मॉल की खिसियात यह है कि यहां तैयार हुए फूडकोर्ट में एक साथ 1600 लोग अलग-अलग व्यंजनों का लुत्फ़ उठा सकते हैं. मॉल के नादर 15 रेस्त्रां और 25 आउटलेट हैं. यह मॉल कितना बड़ा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां एक साथ 50 हजार लोग शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा मॉल के पार्किंग में एक साथ 3000 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है.

Lulu Mall Lucknow (Image : Newstrack)

मॉल में मिलने वाली सुविधाएं

लूलू मॉल में 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड हैं। फ़ैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर के साथ-साथ 1600 सीटर फ़ूड कोर्ट, जिसमें कई प्रकार के भोजन विकल्प हैं. मॉल की पार्किंग सुविधा में एक अत्यधिक परिष्कृत यातायात प्रबंधन प्रणाली और एक मल्टी लेवल कार पार्क शामिल है, जो सभी मंजिलों पर मॉल से सीधे जुड़ा हुआ है. कंपनी के मुताबिक, लुलु मॉल लखनऊ, लखनऊ और पड़ोसी शहरों के लोगों के लिए एक गंतव्य मॉल होगा.

Lulu Mall Lucknow (Image : Newstrack)

अन्य सुविधाएं

लखनऊ के lulu mall में एटीएम, बेबी केयर रूम, बैगेज काउंटर, बेबी प्राम, कस्टमर लिफ्ट, कार वाशिंग, पेयजल, दिव्यांगों के लिए वॉशरूम, एस्केलेटर, हेलमेट पार्क, सूचना डेस्क, विकलांगों के लिए पार्किंग और गर्भवती महिलाओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था.

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ के लूलू मॉल तक कैसे जाएं

लूलू मॉल एनएच 27, लखनऊ-सुल्तानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है, जो अमर शहीद पथ पर 126 किलोमीटर लंबा 4-लेन राजमार्ग है, जिसमें मॉल के लिए एक समर्पित सर्विस रोड है. मॉल शहर के केंद्र और हवाई अड्डे से सिर्फ 20 मिनट की दूरी पर है.

ये है मॉल की लोकेशन

  • पता लूलू इंडिया शॉपिंग मॉल प्राइवेट लिमिटेड, सुशांत गोल्फ सिटी, IBB-2T-5, शहीद पथ, लखनऊ, 226030, उत्तर प्रदेश

Also Read: UP: शिवपाल ने सपा चीफ पर साधा निशाना, बोले- अखिलेश ने सुझाव माने होते तो नहीं होती समाजवादी पार्टी की दुर्गति

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )