MP चुनाव के लिए BJP का घोषणापत्र जारी, वादों का पिटारा खोल किया विकास के पूरे रोडमैप का दावा

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी  ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. भाजपा ने अपने इस घोषणापत्र को दृष्टि पत्र नाम दिया है. खास बात ये है कि इस बार महिलाओं के लिए अलग से घोषणापत्र जारी किया गया है, जिसे नारी शक्ति संकल्प पत्र का नाम दिया गया. सीएम शिवराज ने कहा कि इसमें विकास का रोडमैप दिखाई देगा. किसानों और महिलाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं. इस मौके पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली, धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्य बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रभात झा समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

 

ये हैं कुछ बड़े वादे..

  • सिंचाई व्यवस्था 41 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 80 लाख हेक्टेयर तक ले जाया जाएगा
  • नर्मदा एक्सप्रेसवे, चंबल एक्सप्रेसवे जैसे प्रोजेक्ट पर काम होगा
  • शहरों का रूप बदलने के लिए अगले पांच साल में 2 लाख करोड़ खर्च
  • स्मार्ट विलेज की परियोजनाओं की घोषणा
  • नारी शक्ति संकल्प पत्र अलग से जारी
  • स्वसहायता महिला समूहों का आंदोलन का रूप दिया जाएगा
  • 12वीं में 75% अंक लाने पर छात्राओं को स्कूटी
  • महिला भूमि धारकों के लिए आर्थिक सहायता सीधे बैंक से

 

सीएम शिवराज ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि भाजपा समय आने पर आवश्यक्ता के अनुसार नई योजनाएं शामिल करती रहेगी.  पिछली सरकार के समय जिन योजनाओं से गरीबों को फायदा हुआ है. उन्हें जारी रखा जाएगा. उन्होंने दावा किया कि उसे जनता से 30 हजार सुझाव मिले जिसमें से 700 सुझावों को शामिल किया गया.

मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस पहले ही घोषणापत्र जारी कर चुकी है. पार्टी ने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ता देने समेत कई बड़े दावे किये हैं.

 

Also Read: राजा भैया ने किया नई पार्टी का ऐलान, SC/ST एक्ट पर बोले- सवर्णों के साथ नहीं होने देंगे भेदभाव

 

बता दें कि मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 28 नवंबर को मतदान है. वोटों की गिनती 11 दिसंबर को होगी. मध्य प्रदेश के 53 जिलों में विधानसभा की 230 सीटें हैं

 

Also Read: आज बीजेपी निकालेंगी ‘कमल संदेश बाइक रैली’, काशी में CM योगी देंगे ‘कमल संदेश

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )