अपनी हाजिरजवाबी के लिए सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का ताजा बयान बेहद सुर्खियाँ बटोर रहा है. बाबूलाल गौर बोले बोले “अभी तो देख रहे हैं कौन सी लड़की अच्छी है,उससे शादी करेंगे. पहली दूसरी प्राथमिकता नहीं है”
दरअसल बाबूलाल ने यह बयान कांग्रेस में जाने की अटकलों के ऊपर दिया है. गौर ने बताया कि दिग्विजय सिंह ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया, जिस पर मैने कहा कि मंशा तो नहीं है. दिग्विजय सिंह बोले कि विचार करिए तो मैने कहा कि विचार करेंगे. गौर ने आगे कहा कि, ऑफर तो कोई भी कर सकता है, कोई आपके पास आए और कहे कि कुछ बात करना चाहते हैं तो क्या उससे बात नहीं करेंगे. विचार करने को कहा है तो विचार करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के भारतीय जनता पार्टी के असंतुष्ट नेताओं का मन टटोलना शुरू कर दिया हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर को तो भोपाल लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया है. यह खुलासा स्वयं गौर ने गुरुवार को किया है.
ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के कई नेताओं ने उम्मीदवार न बनाए जाने पर बगावत कर दी थी और निर्दलीय अथवा दूसरे दल के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे थे. पार्टी के कई नेताओं के बागी तेवरों के कारण ही बीजेपी को सत्ता से बाहर होना पड़ा है, अब फिर कांग्रेस ने बीजेपी के बागिसों का मन टटोलना शुरू कर दिया है
Also Read: लोकसभा चुनाव: गठबंधन को बड़ा झटका, सपा ने किया अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )