लोकसभा चुनाव के लिए दो चरण का मतदान हो चुका है. तीसरा चरण दहलीज पर खड़ा है इसी बीच राजनेताओं की बदजुबानी चरम पर है. ताजा मामला मध्य प्रदेश के खंडवा से आ रहा है. जहाँ चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बेहद विवादित बयान सामने आया है.
राहुल पर निशाना साधते हुए निशाना साधते हुए चौहान ने कहा कि ”राहुल गांधी कुछ भी कर सकते हैं, वह अब ऐसी मशीन लाने वाले हैं जिसमें एक तरफ से आदमी डालेंगे तो दूसरी तरफ से (बाई) औरत निकलेगी.” दरअसल, नंदकुमार सिंह चौहान देर शाम खंडवा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. ऐसे में जब उनसे मीडिया ने इस बारे में बात की तब भी उन्होंने यही बात कही. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी के कुछ वायरल वीडियो देखे थे, उसी से उन्होंने यह अनुमान लगाया.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से मजाकिया अंदाज में यह बात कही और फिर कार्यकर्ताओं से कहा कि आपको कैसा प्रधानमंत्री चाहिए यह आपको ही तय करना है. अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा कि ‘जिस जमीन पर आदिवासी खेती कर रहे हैं, उस पर कांग्रेस सरकार खंती खुदवा दी है. कांग्रेस किसानों के पेट पर लात मार रही है. अगर केंद्र में फिर मोदी सरकार बनती है तो कोई भी आदिवासी अपनी जमीन से बेदखल नहीं किया जाएगा. जो जहां रह रहा है, वह वहीं रहेगा. मैं आपका चौकीदार बनकर खड़ा रहूंगा’.
बता दें कि नंदकुमार सिंह चौहान मध्य प्रदेश के कद्दावर नेता माने जाते हैं. वे प्रदेश अध्यक्ष पद के साथ-साथ 5 बार सांसद रह चुके हैं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहे हैं. नंदकुमार सिंह चौहान का विवादों से पुराना नाता रहा है इससे पहले भी वो कई बार विवादित बयान दे चुके हैं.
Also Read: मायावती और डिंपल यादव को भी गाली देते हैं आजम खान, जया प्रदा के खुलासे से मचा हड़कंप
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )