मुरादाबाद (Moradabad) के पाकबड़ा इलाके में स्थित जामिया असानुल बनात गर्ल्स मदरसा (Jamia Asanul Banat Girls Madrasa) विवादों में घिर गया है। चंडीगढ़ निवासी मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yusuf) ने एसएसपी मुरादाबाद को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि उनकी 13 वर्षीय बेटी को अगली कक्षा में दाखिला देने से पहले मदरसा प्रबंधन ने वर्जिनिटी (मेडिकल) टेस्ट कराने की शर्त रखी। यह मामला सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
विरोध पर धमकी और अभद्रता का आरोप
मोहम्मद यूसुफ के अनुसार, जब उन्होंने इस अनुचित मांग का विरोध किया तो मदरसा प्रबंधन ने उनके परिवार के साथ अभद्र व्यवहार किया और उनकी बेटी की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) निकालने की धमकी दी। यूसुफ ने पुलिस को टीसी की एक प्रति भी सौंपी है, जिसमें कथित रूप से मेडिकल टेस्ट का उल्लेख दर्ज है। इस घटना ने शिक्षा संस्थानों में छात्राओं के साथ हो रहे व्यवहार पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों की बारीकी से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मदरसे के प्रबंधन और शिकायतकर्ता दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।


















































