उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मदुरै ट्रेन हादसे (Madurai Train Fire) पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त करने के साथ ही यूपी के घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।
सीएम योगी ने रेलमंत्री से की बात
यही नहीं, सीएम योगी ने फोन पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय कर यूपी के लोगों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
तमिलनाडु के मदुरै में दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
इस दुर्घटना में काल-कवलित हुए उत्तर प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के परिजन को ₹02 लाख की अनुग्रह राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 26, 2023
वहीं, सीएम योगी के निर्देश पर प्रमुख सचिव गृह ने कमान संभाल ली है। योगी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है। साथ ही दुर्घटना को लेकर योगी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070 जारी कर दिया है।
कंट्रोल रूम राहत हेल्प लाइन नम्बर (उत्तर प्रदेश)
– 1070 (टोल फ्री)
– 9454441081
– 9454441075
सीतापुर के 10 लोग थे मौजूद
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन के पास जिस रेल कोच में आग लगने की घटना हुई उसमें सीतापुर के 10 लोग मौजूद थे। इन सभी की बुकिंग विजय लक्ष्मी नगर स्थित भसीन टूर एंड ट्रैवेल्स से की गई थी। 17 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक यह यात्रा प्रस्तावित थी। जिले की आदर्श नगर निवासी मिथिलेश (50) भी इसी ट्रेन में थीं। उन्हें आज रामेश्वरम के दर्शन करने थे लेकिन इस हादसे की खबर आई।
Also Read: UP में पराली से होगी किसानों की कमाई, योगी सरकार ने तय की बायोडीजल के उत्पादन और बिक्री की प्रक्रिया
हादसे की खबर मिलते ही उनके घर में कोहराम मच गया। उनके दामाद ने बताया कि शनिवार को ट्रेन रामेश्वरम पहुंचती। उनकी सास रामेश्वरम दर्शन के लिए काफी उत्साहित थी लेकिन अब हादसे में उनके गंभीर रूप से घायल होने की बात पता चल रही है। हम लोग लगातार कंट्रोल रूम से संपर्क में हैं। वहीं, उनके साथ सीतापुर के 9 अन्य लोग गए थे। जिसमें से दो लापता हैं, बाकी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से रामेश्वरम जा रही इस ट्रेन के प्राइवेट पार्टी कोच में आग लगी थी। मदुरै रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के डिब्बे में आग लग गई। इस आग में झुलसकर 10 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।