उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार अपराधियों और माफियाओं को सबक सिखाने में जुटी हुई है. योगी के बुलडोजर का डर माफियाओं में ऐसे समाया है कि कार्रवाई से बचने के लिए खुद ही अपने अवैध निर्माण जमींदोज करने लगे हैं. ताबड़तोड़ कार्रवाई की कड़ी में अब अपराध की दुनिया के एक और बड़े नाम और ढाई लाख के ईनामी कुख्यात डॉन बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) के घर पर शनिवार को पुलिस ने कुर्की करने कार्रवाई की है. बता दें कि 28 मार्च 2019 को बदन सिंह बद्दो फर्रुखाबाद पुलिस की कस्टडी से होटल मुकुट महल से पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था. उसपर अभी ढाई लाख का इनाम है.
मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के पंजाबी पुरा इलाके मेंं बदन सिंह उर्फ बद्दो का पुराना घर है. पिछले कई दशकों से अपरहण, रंगदारी और जमीन कब्जे को लेकर वेस्ट यूपी में बद्दो का नाम कुख्यात रहा है. आलीशान बंगले के अंदर चढ़ने वाली सीढ़ियां लकड़ी की तैयार की गई है. साथ ही घर की दीवारों पर भी लकड़ी लगी हुई है. घर के अंदर दरवाजे की गुफाओं की तरह बनाए गए हैं. पुलिस ने दरवाजे खिड़कियां तक का सामान निकाल लिया है. इस दौरान सामान से 10 ट्रक भर गए. कुर्की के दौरान एसएसपी अजय साहनी भी मौके पर मौजूद रहे.
ऐसे जरायम की दुनियां में सीढ़ियां चढ़ता गया बद्दो
हमेशा स्टाइल में रहनेवाला बदन सिंह बद्दो कभी मेरठ में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता था, फिर उसने शराब की तस्करी करनी शुरू की और जरायम की दुनिया में आमद होने के लिए उसने अपनी पहचान खुद बनाई. लूट डकैती के साथ ही साथ उसने तमाम हत्याओं को अंजाम दिया. 1996 में वकील विरेंद्र सिंह की हत्या, 2011 में मेरठ ज़िला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर का मर्डर, 2012 में केबल संचालक पवित्र मैत्रे की हत्या.. बदन सिंह बद्दो यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहा था. वकील की हत्या के जुर्म में उसे 2017 में उम्र कैद की सज़ा हुई, लेकिन महज़ 17 महीने सलाखों के पीछे रहने के बाद वो फरार हो गया.
बदन सिंह बद्दों को कई बार अदालत में पेश किया गया, हर बार वो मुस्कुराता हुआ अदालत आता और मुस्कुराता हुआ चला जाता, कई बार उसने अदालत से पेरोल की गुहार लगाई, अदालत ने उसकी एक ना सुनी. फिर उसने जेल से भागने की प्लानिंग बनाई जिसे अंजाम तब दिया गया जब उसे 28 मार्च 2019 को फतेहगढ़ की जेल से गाज़ियाबाद की अदालत में पेशी के लिए लाया गया.
पुलिस को अय्याशी कराकर हुआ फरार
बद्दों ने पुलिस वालों से साठगांठ की और मेरठ के रास्ते वापस चलने को राज़ी किया. रास्ते में मुकुट महल होटल पहुंचकर उसने पुलिसवालों को अय्याशी कराई. दरअसल, इस होटल में बदन सिंह का भी शेयर है. पुलिस वालों को शराब पिलाकर बदन सिंह बद्दो खुद एक लग्ज़री कार में सवार होकर फरार हो गया. 40 संगीन मामलों में आरोपी और हत्या के मामले का सज़ायाफ्ता मुजरिम फरार हो गया, पुलिस 15 महीनों से उसकी तलाश कर रही है लेकिन उसका अब तक पता नहीं है.
एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई पर तलाश का जिम्मा
SSP ने बद्दो की तलाश की जिम्मेदारी एएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई को सौंपी है. इसके साथ ही बद्दो को संरक्षण देने वाले करीबियों के खिलाफ पुलिस सबूत तलाश कर रही है. एसपी सिटी डॉ. एएन सिंह का कहना है कि बद्दो पर कार्रवाई करने की प्रक्रिया जारी है.
Also Read: योगी के ‘ऑपरेशन नेस्तनाबूत’ का खौफ!, अब भूमाफिया खुद ही जमींदोज कर रहे अपने अवैध निर्माण
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )