माफिया मुख्तार अंसारी (Mafia Mukhtar Ansari) द्वारा जान का खतरा बताए जाने के बाद बांदा जेल (Banda Jail) की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। अब हर समय सर्किल गेट में ताला लटका रहेगा। बैरक के आसपास का क्षेत्र सील कर दिया गया है। जेलर योगेश कुमार ने बताया कि अफसरों के निर्देश पर यह कदम उठाया गया है।
सोनभद्र से ट्रांसफर होकर आए सिपाही से खतरा
दरअसल, मंगलवार को तीन मामलों में माफिया मुख्तार अंसारी की विशेष न्यायाधीश दिनेश चौरसिया की कोर्ट में पेशी हुई थी। इस दौरान मुख्तार अंसारी ने जेल में हत्या की आशंका जताते हुए कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई थी। माफिया ने सोनभद्र से ट्रांसफर होकर बांदा जेल आए एक सिपाही से खुद की जान को खतरा बताया था।
बांदा जेल प्रशासन ने मुख्तार की आशंका को गंभीरता से लिया है। साथ ही मुख्तार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी से निगरानी तेज कर दी है। जेल के बाहर पीएसी जवानों को अलर्ट पर रखा गया है, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। जेल के बाहर पीएसी के जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं।
बॉडी कैम से लैस जवान माफिया की सुरक्षा में तैनात
यही नहीं, जेल के भीतर बनी चौकी को भी अलर्ट कर दिया गया है। जेल अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट है। जेल में हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। जेल में 200 जवान तैनात हैं। जेल अधीक्षक बताया कि जेल परिसर में माफिया मुख्तार अंसारी की सुरक्षा में तैनात जवान बॉडी कैम से लैस हैं।


















































