Magh Mela 2026: मकर संक्रांति पर संगम में आस्था का सैलाब, 36 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान

Prayagraj: मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के पावन अवसर पर प्रयागराज (Prayagraj) के माघ मेले (Magh Mela) में संगम तट श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालुओं ने हर-हर महादेव और जय गंगा मैया के जयघोष के साथ स्नान शुरू कर दिया। प्रशासन के अनुसार सुबह 10 बजे तक करीब 36 लाख लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे, जबकि दिनभर में लगभग डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का अनुमान है। तापमान 7 डिग्री रहने के बावजूद आस्था का उत्साह कम नहीं हुआ।

भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े कदम

संगम क्षेत्र में भारी भीड़ के चलते हालात ऐसे रहे कि कदम रखने तक की जगह नहीं बची। स्नान के बाद श्रद्धालु लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, हालांकि भीड़ को देखते हुए अक्षयवट के दर्शन अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नावों का संचालन भी रोक दिया गया है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Also Read: ‘स्पेशल ट्रेनें, 450 बसें और रैन बसेरे…’, गोरखपुर में खिचड़ी मेला को लेकर योगी सरकार का मेगा प्लान

संगम में आस्था का सैलाब

इस दौरान कई अनोखे दृश्य भी देखने को मिले। बाढ़ के समय गंगा पूजन को लेकर सुर्खियों में आए दरोगा चंद्रदीप निषाद ने पत्नी के साथ संगम में स्नान किया। वहीं मौनी महाराज ने करीब डेढ़ किलोमीटर तक लेटते हुए संगम पहुंचकर डुबकी लगाई, जिसने श्रद्धालुओं का ध्यान आकर्षित किया। ये दृश्य मकर संक्रांति पर आस्था और संकल्प की गहराई को दर्शाते हैं।

 अन्य तीर्थों में भी उमड़ी भीड़

माघ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यूपी एटीएस सहित लगभग 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात हैं और AI तकनीक, सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। 800 हेक्टेयर में फैले मेला क्षेत्र को सात सेक्टरों में बांटा गया है और करीब 8 किलोमीटर लंबे अस्थायी घाट बनाए गए हैं।अयोध्या, काशी और मथुरा में भी मकर संक्रांति के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)