Magh Mela 2026: प्रयागराज (Prayagraj) में लगने वाले माघ मेले (Magh Mela) को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) परिवहन निगम के लखनऊ परिक्षेत्र ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले के दौरान लखनऊ परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न डिपो से कुल 500 बसों का संचालन किया जाएगा। इसके अलावा 50 बसें रिजर्व में रखी जाएंगी, जबकि अमृत स्नान पर्वों के अवसर पर 100 अतिरिक्त बसें भी सड़कों पर उतारी जाएंगी।
अस्थायी बस स्टेशनों की व्यवस्था
लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए बेलाकछार और झुंसी–पटेलनगर में दो अस्थायी बस स्टेशन बनाए गए हैं। बेलाकछार बस स्टेशन के लिए रायबरेली डिपो से 110, चारबाग से 80, अवध बस अड्डे से 50, आलमबाग टर्मिनल से 30 और बाराबंकी डिपो से 30 बसें चलाई जाएंगी। इस तरह यहां कुल 300 बसों का संचालन होगा।
Also Read: CM योगी की नीतियों का असर, देश में दूसरी सबसे तेज बढ़ती अर्थव्यवस्था वाला राज्य बना UP
बेलाकछार के लिए निगम व अनुबंधित बसें
बेलाकछार अस्थायी बस अड्डे पर चलने वाली 300 बसों में से 205 बसें परिवहन निगम की होंगी, जबकि 95 बसें अनुबंध के माध्यम से संचालित की जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को प्रयागराज पहुंचने और लौटने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया है।
झुंसी–पटेलनगर रूट की योजना
इसी प्रकार झुंसी–पटेलनगर अस्थायी बस स्टेशन के लिए कैसरबाग बस डिपो से 75 बसें भेजी जाएंगी और 25 बसें रिजर्व में रहेंगी। उपनगरीय डिपो से 10 और हैदरगढ़ डिपो से 90 बसें उपलब्ध रहेंगी, जिनमें से 65 का नियमित संचालन होगा। इस रूट पर कुल 200 बसें चलाई जाएंगी, जिनमें 150 निगम की और 50 अनुबंधित बसें शामिल होंगी।













































