LUCKNOW-महाकुंभ-2025 में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए संस्कृति विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं का सुचारू प्रबंधन विश्व के लिए अनुकरणीय उदाहरण है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया और आयोजन की भव्यता को रेखांकित किया।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री ने उत्कृष्ट मीडिया समन्वय के लिए डॉ. वीरेन्द्र सिंह और प्रचार-प्रसार में योगदान के लिए सूचना अधिकारी केवल राम को सम्मानित किया। प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने महाकुंभ को शोध का विषय बताते हुए संस्कृति विभाग की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारियों एवं संस्कृति जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों ने “फूलों की होली” की प्रस्तुति दी, जिससे आयोजन और भी रंगारंग बन गया।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं